Rajasthan

नाग-नागिन के रोमांटिक डांस का Video आया सामने, देखें कैसे खड़े हो गए एक-दूजे से लिपटकर

चित्तौडगढ़. फिल्मों में नाग-नागिन को रोमांटिक डांस करते हुए तो खूब देखा होगा, लेकिन अब हकीकत में ऐसा देख लोगों की भीड़ जुट गई। घटना राजस्थान के चित्तौड़गढ़ स्थित सीता माता सैंचुरी के पास की है। नाग-नागिन का एक जोड़ा डांस करते नजर आया। दोनों सांपों की लंबाई लगभग 7 से 8 फीट की है। नाग-नागिन के जोड़े के मिलन को शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि यह अच्छी बारिश का संकेत देते हैं। दोनों के डांस का एक VIDEO भी सामने आया है।

<>

जाखम रेंजर दिनेश मीणा ने बताया कि स्थानीय लोगों को सड़क किनारे झाड़ियों में सुखे पत्तियों की आवाज सुनाई दी थी। आवाज सुनकर ग्रामीणों ने देखा तो नाग-नागिन दिखाई दिए। दोनों एक-दूसरे से लिपटे थे। 3 से 4 फीट ऊपर कूदने के बाद वापस रेंगने लगते है। दोनों को देखने के लिए मौके पर भीड़ लग गई।

रेंजर ने बताया कि मानसून का मौसम आने वाला है। इस मौसम में सांप अपने बिलों से निकलकर अपने साथी की तलाश करते हैं। यह सांपों का मिलन का समय होता है और इसके बाद मादा सांप अंडे देने के लिए सही जगह ढूंढती है। उनका कहना है कि हर साल सांपों का एक जोड़ा इस तरह अठखेलियां करता हुआ दिखाई देता है, जो कि बड़ा रोमांचक होता है।

Show More

Related Articles

Back to top button