Viral

वह जेल में मिलने आई, एक चुम्मी दी और लौट गई; फिर फूटा इतने बड़े कांड का भांडा

Killer’s Kiss: एक शख्स जेल में बंद है। उससे उसकी प्रेयसी मिलने पहुंचती है। पुलिस वाला कहता है-मुलाकात का वक्त खत्म हुआ और वह एक प्यारी सी चुम्मी देकर चली जाती है। इसके बाद कैदी की हालत बिगड़ती है। आनन-फानन में अस्पताल ले जाया जाता है और फिर डॉक्टर्स कह डालते हैं-सॉरी! ही इज नो मोर…। यह कहानी अभी तक आप सभी ने सिर्फ फिल्मों में ही देखी होगी, पर अब हकीकत में ऐसा एक मामला सामने आया है। मामला अमेरिका का है, जिसमें जेल में कैदी का कत्ल करने आई विषकन्या को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

वह जेल में मिलने आई, एक चुम्मी दी और लौट गई; फिर फूटा इतने बड़े कांड का भांडा

मिली जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय जोशुआ ब्राउन नामक एक युवक इन दिनों टैनसी की जेल में बंद था। उसे ड्रग तस्करी (Drugs Smuggling) के एक मामले में 11 साल की कैद की सजा हुई थी, जो कोर्ट के फैसले के मुताबिक 2029 में पूरी होनी थी। बीते दिन जोसुआ ब्राउन से मुलाकात करने के लिए रेचल डोलार्ड नाम की एक महिला जेल में पहुंची। कुछ देर दोनों में कुछ बात हुई। इसके बाद जैसे ही मुलाकात का वक्त खत्म हुआ, रेचल डोलार्ड ने जोसुआ ब्राउन को किस किया और वह चली बनी। थोड़ी देर बाद ही कैदी की हालत बिगड़ने लगी तो उसे पास के अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सोची-समझी साजिश का हिस्सा था यह

पता चला है कि यह एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक रेचल डोलार्ड नाम की यह महिला मैथैंफेटामीन नामक सिंथैटिक ड्रग की 14 ग्राम मात्रा एक बैलून के जरिये अपने मुंह में छिपाकर लेकर आई थी। किसिंग के दौरान उसने अपने मुंह से जहर जोसुआ ब्राउन के मुंह में डाल दिया। ब्राउन ड्रग की पूरी पुड़िया को एक साथ निगल गया। यही उसकी मौत की वजह बनी। इस राज से पर्दा उठने के बाद डोलार्ड को गिरफ्तार करके हिमैन काउंटी जेल में भेज दिया गया है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि डोलार्ड पर पहले से भी कई आरोप हैं।

दी जा रही है ये दलील

उधर, एक प्रैस रिलीज में कहा गया है कि जेल में किसी को एंट्री देने से पहले ठीक तरह से जांच होती है। उसके वाहन की भी जांच की जाती है, लेकिन महिला ने मुंह में जहर छिपा रखा था। इस घटना के बाद सुरक्षा पर भी कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं, जिसको चुस्त-दुरुस्त करने की जरूरत है।

Show More

Related Articles

Back to top button