‘आधुनिक भारत के निर्माता-डॉ. अम्बेडकर’ विषय पर लिखित परीक्षा में 370 होनहारों ने आजमायी प्रतिभा
अम्बेडकर मिशन सोसायटी चम्बा के सहयोग से फगवाड़ा से संचालित प्रबुद्ध भारत फाउंडेशन ने किया विशेष परीक्षा का आयोजन
राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा
चम्बा जिले में अम्बेडकर मिशन सोसायटी चम्बा और पंजाब के फगवाड़ा से संचालित प्रबुद्ध भारत फाउंडेशन की तरफ से रविवार को भारत रत्न बाबा साहिब डॉ. भीम राव अम्बेडकर पर आधारित 15वीं बहुविकल्पीय लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें 370 विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा आजमायी। इस बारे में अम्बेडकर मिशन सोसायटी चम्बा के अध्यक्ष योगेश्वर अहीर ने बताया कि संस्था प्रबुद्ध भारत फाउंडेशन की तरफ से देश के विभिन्न भागों में पिछले 20 वर्षों से अलग-अलग विषयों पर इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष ‘आधुनिक भारत के निर्माता-डॉ. अम्बेडकर’ विषय पर जिला चम्बा में छह परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया गया।
योगेश्वर अहीर ने बताया कि अम्बेडकर मिशन सोसायटी चम्बा के सहयोग से इस वर्ष जिला चम्बा के चम्बा, तीसा, सलूणी, डलहौज़ी, साहू और सिहुंता में आयोजन किया गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से इस आयोजन को सफल बनाने में जिला चम्बा के विभिन्न केंद्रों पर योगेश्वर अहीर, जितेश्वर सूर्या, अविनाश पाल, अनूप राही, सुशील सूर्या, जोगिंदर सिंह, संजीव राही, जीतेन्द्र कुमार, कार्तिक, जितेंद्र सूर्या, दीप राज, संदीप लाहौरी, चंपा अहीर, अनिल अहीर आदि ने अहम भूमिका निभाई। चम्बा के मोहल्ला सुल्तानपुर स्थित अम्बेडकर भवन में इस परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में चम्बा जिले के विभिन्न केंद्रों में लगभग 370 बच्चों ने कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में भाग लिया। कनिष्ठ वर्ग में छठी से बारहवीं व वरिष्ठ वर्ग में बारहवीं से लेकर 40 वर्ष तक के अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
ये होगी सम्मान राशि
उन्होंने बताया कि आयोजन में सबसे पहले विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों, विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों ने बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण किए। इसके बाद परीक्षा का आयोजन किया गया। उधर, इस परीक्षा के संचालकों ने जारी सयुंक्त बयान में कहा कि अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम विजेता को 50 हज़ार, द्वितीय विजेता को 30 हज़ार व तृतीय विजेता को 10 हज़ार व दोनों वर्गों में 250-250 बच्चों को 1000 रुपए प्रति छात्र पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे। इसके अलावा जिला स्तर पर प्रथम पांच विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा।