हिंदी खबरें

चनेड़ के हैल्थ एंड वैलनैस सैंटर में मनाया गया विश्व टीकाकरण सप्ताह; लोगों को बताया स्वस्थ रहने का तरीका

राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की चम्बा जिला इकाई ने विश्व टीकाकरण सप्ताह के अंतर्गत शनिवार को हैल्थ एंड वैलनैस सैंटर चनेड़ में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता द्रड्ढा पीएचसी की सीनियर मैडिकल अफसर डॉ. प्रियंका   ने की। साथ ही शिविर में क्षेत्र की 40 आशा वर्कर और सीएचओ ने भाग लिया।

इस मौक़े पर स्वास्थ्य विभाग चम्बा की ओर से जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सीआर ठाकुर और स्वास्थ्य शिक्षिका निर्मला ठाकुर ने उपस्थित प्रतिभागियों को बताया कि राष्ट्रीय टीकाकरण सारणी के अनुसार ग्यारह जानलेवा बीमारियों जैसे टीबी, पोलियो, काली खांसी, गलघोटू, टिटनेस, हैपेटाइटिस, डायरिया, निमोनिया, दिमागी बुखार और खसरा रुबेला से बचाव के लिए शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण होना जरूरी है। इसके लिए कम्युनिटी लैवल पर आशा वर्कर और सीएचओ को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्हें इन टीकों की उपयोगिता के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें समय-समय पर टीका लगवाने में सहयोग करना होगा। साथ ही माताओं को टीकाकरण के बाद के प्रतिकूल प्रभाव जैसे बुखार आने, बच्चे को टीकाकरण के स्थान पर दर्द या लालिमा होने के बारे में भी बताएं, ताकि वो घबराएं नहीं।

Show More

Related Articles

Back to top button