Sports

Welcome to Queen Of Athletics: फिनलैंड से 3 मैडल लेकर लौटीं 94 साल की दादी भगवानी देवी, एयरपोर्ट पर Fans के साथ झूमकर नाचीं

नई दिल्ली. Welcome to Queen Of Athletics: जीवन के 94 बसंत का आनंद मान चुकीं हरियाणा की भगवानी देवी ने विदेश में शुद्ध भारतीय खुराक का डंका बजा दिया। उन्होंने वर्ल्ड मास्टर्स एथलैटिक्स चैंपियनशिप में एक गोल्ड और दो ब्रॉन्ज जीते हैं। गोराों की धरती पर तिरंगे की शान बढ़ाकर जब भगवानी देवी अपनी सरजमीं पर लौटीं तो दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका भरपूर स्वागत हुआ। परिवार के अलावा प्रशंसक भी उन्हें देखने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान भगवानी देवी ने डांस कर जीत का जश्न मनाया।

ध्यान रहे, 35 साल और उससे अधिक उम्र के खिलाड़ियों के लिए 1975 में एक चैंपियनशिप की शुरुआत की गई थी, जिसे वर्ल्ड मास्टर्स एथलैटिक्स चैंपियनशिप के नाम से जाना जाता है। इस बार यह मुकाबला 29 जून से 10 जुलाई तक फिनलैंड के टैम्पेयर में आयोजित किया गया। इसमें हरियाणा 94 साल की भगवानी देवी डागर ने भगवानी देवी ने 100 मीटर स्प्रिंट इवेंट में सिर्फ 24.74 सैकंड का समय लेकर गोल्ड मैडल जीता। इसके अलावा शॉटपुट में दो ब्रॉन्ज मैडल जीतने में सफल रहीं। यह पहला मौका नहीं है, जब भगवानी देवी ने पदक अपने नाम किए हैं। उन्होंने चेन्नई में आयोजित राष्ट्रीय मास्टर्स एथलैटिक्स चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किए थे। इसके बाद उन्हें वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 के लिए क्वालीफाई कर लिया था।

भगवानी देवी को खेल मंत्रालय ने भगवानी को उनकी शानदार जीत पर बधाई दी है। अनुराग ठाकुर, हरदीप सिंह पुरी और पीयूष गोयल सहित कई अन्य नेताओं ने उनको बधाई दी है। इसके अलावा भगवानी देवी को उनकी जीत पर सोशल मीडिया पर भी देशभर के लोग बधाई दे रहे हैं। उन्हें क्वीन ऑफ एथलैटिक्स (Queen Of Athletics) भी कहा जा रहा है। तीन-तीन मैडल जीतकर मंगलवार को जब दादी भगवानी देवी भारत लौटीं तो दिल्ली एयरपोर्ट पर डांस करती नजर आईं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने उनका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे काफी खुश नजर आ रही हैं और डांस करती नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि दूसरे देश में पदक जीतकर अपने देश का नाम रोशन करके आई हूं।

Show More

Related Articles

Back to top button