BSEH 10th Result: इस बार 65.43 फीसदी बच्चे ही कर पाए 10वीं पास, सबसे ऊपर रेवाड़ी तो मेवात रहा सबसे पीछे; स्टेट टॉपर हिमेश, वर्षा और सोनू यहां के रहने वाले
भिवानी. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) की तरफ से 12वीं के बाद मंगलवार को 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया गया है। इस साल प्रदेशभर के विभिन्न स्कूलों से 3 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 65.43 फीसदी छात्र-छात्राएं ही परीक्षा पास कर पाए हैं। दूसरी ओर इनमें से तीन होनहार विद्यार्थियों हिमेश, वर्षा और सोनू ने इस परीक्षा परिणाम में सबसे ऊपर नंबर हासिल किए हैं। इसी के साथ अब इन मेधावी विद्यार्थियों के घर बधाई देने वालों का तांता लगना शुरू हो चुका है।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से सांझा की गई जानकारी के मुताबिक मंगलवार को दोपहर 3 बजे 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में इस साल सम्मिलित हुए करीब 3 लाख स्टूटैंट्स की मेहनत का नतीजा सार्वजनिक कर दिया गया है। इस परीक्षा में 65.43 फीसदी छात्र-छात्राएं ही पास हुए हैं। पास प्रतिशत में लड़कियों का 69. 81, लड़कों का 67. 41 रहा। निजी स्कूलों क 75.65% बच्चे पास हुए, वहीं सरकारी स्कूलों के 57.73% बच्चे ही पास हो पाए। यह अलग बात है कि शहरी क्षेत्र के 61.28 प्रतिशत के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्र का पास प्रतिशत 67.35 रहा, यानि कहा जा सकता है कि शहरी सुख-सुविधाओं पर ग्रामीण संस्कार भारी पड़े। सबसे अच्छा परिणाम रेवाड़ी जिले का तो सबसे फिसड्डी मेवात जिले का रहा। उधर, टॉपर्स की बात करें तो 498 अंकों के साथ फतेहाबाद जिले के भूना का हिमेश, सोनीपत के सिकंदरपुर माजरा की वर्षा और भिवानी की सोनू पहले नंबर पर रहे हैं। 498 अंक हासिल करके ही फतेहाबाद जिले के बनवाली की सिमरन, पलवल का दीपेश शर्मा और हिसार के नारनौंद से मनाही दूसरे नंबर पर रही हैं। प्रदेश के विभिन्न जिलों से 8 स्टूडैंट्स तीसरे स्थान पर रहे हैं।
अब आगे क्या?
बोर्ड की तरफ से बताया गया है कि स्टूडैंट्स बोर्ड की आधिकारिक वैबसाइट bseh.org.in पर परीक्षा परिणाम के बारे में ज्यादा डिटेल से जान सकेंगे। यदि कोई छात्र एक या एक से अधिक विषयों में उत्तीर्ण नहीं हो पाता है, तो उसे पूरक परीक्षा के माध्यम से परीक्षा में दोबारा बैठने का अवसर दिया जाएगा। परिणाम घोषित होने के बाद बोर्ड द्वारा पूरक परीक्षा की तारीखों की घोषणा की जाएगी। जो छात्र अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, और अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच या पुनर्मूल्यांकन कराना चाहते हैं, वह परिणाम घोषित होने की तारीख से 20 दिनों तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।