Himachal Pradesh

चम्बा में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू; नगर परिषद अध्यक्ष और अन्य अफसरान ने सामान हटवा दी रेहड़ी वालों को कड़ी चेतावनी

राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा

चुनावी गहमागहमी के बीच गुरुवार को ऐतिहासिक नगर चम्बा में एक और हलचल देखने को मिली। शहर के गली-कूचों और सड़कों पर अतिक्रमण करके अपना कारोबार चला रहे लोगों को नगर परिषद के अमले ने कड़ी चेतावनी दी। विभिन्न जगह नगर के प्रशासनिक अमले ने सरकारी हदूद में लगाया गया सामान भी हटवाया। इस पूरी कार्रवाई के दौरान खुद नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैय्यर भी मौजूद रहीं। उन्होंने निर्देश दिए कि अगर कुछ घंटों बाद इन लोगों ने अपनी रेहड़ी-फड़ियों को नहीं हटाया तो फिर इन्हें पूरे सामान के साथ जब्त कर लिया जाएगा।

दरअसल, चम्बा शहर और आसपास के इलाके में अवैध कारोबार करने वालों का बोलबाला हो चुका है। शहर की गलियां हों या फिर अग्निशमन विभाग कार्यालय और उसके बाहर विभाग की खड़ी गाड़ियों में इन लोगों ने अपना कारोबार फैलाया हुआ है। मुख्य बाज़ार में जहां कहीं भी नजर दौड़ाई जाए हर उस जगह अवैध रेहड़ी-फड़ी लगाई हुई हैं, जहां कहीं जगह दिखाई देती है। इतना ही नहीं लोगों के चलने-फिरने की जगह पर भी कब्जा कर रखा है। इसके चलते आम लोगों को जाम की स्थिति से दो-चार होना पड़ता है। इतना ही नहीं, किसी दुर्घटना की स्थिति में राहत कार्य पहुंचने में भी दिक्कत आती है। इसी के चलते नगर परिषद ने समूचे बाज़ार में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया है।

गुरुवार को नगर परिषद के अधिकारियों का एक दल चम्बा के मुख्य बाजार में पहुंचा। अतिक्रमणकारियों का सामान हटवाया और उन्हें चेतावनी दी। नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैय्यर ने कहा कि अगर कुछ घंटे बाद नाजायज तौर पर रेहड़ी-फड़ी लगी मिली तो सभी का सामान और रेहड़ी को नगर प्रशासन उठा लेगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत नगर परिषद की टीम रोज ही अपना काम करेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button