Latest NewsPunjabReligion

देवी दर्शन बस यात्रा सोसायटी ने कराए हिन्दू-सिख धार्मिक स्थलों के दर्शन

फिरोजपुर. फिरोजपुर की प्रसिद्ध संस्था देवी दर्शन बस यात्रा सोसायटी ने रविवार को शहर के श्रद्धालुओं को पटियाला स्थित हिंदू-सिख धर्मस्थलों के दर्शन करवाए। बस यात्रा को बाबा फरीद मार्किट एसोसिएशन के मोहित कुमार उर्फ मिक्की प्रधान ने रवाना किया। उन्होंने देवी दर्शन बस यात्रा सोसायटी के सभी सदस्यों को बधाई दी और यात्रा पर गए श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी। साथ ही सदैव आपसी भाईचारा कायम रखने की अपील की।

बता दें कि फिरोजपुर की जानी-मानी धार्मिक और समाजसेवी संस्था देवी दर्शन बस यात्रा सोसायटी लोगों को धर्म से जोड़े रखने के उद्देश्य से हर महीने किसी न किसी धार्मिक स्थल के लिए बस यात्रा लेकर जाती है। इसी कड़ी में रविवार को संस्था की तरफ से पटियाला स्थित धर्मस्थलों के लिए रवाना की गई। सोसायटी की इस 12वीं यात्रा को रवाना करने की रस्म बाबा फरीद मार्किट एसोसिएशन के मोहित कुमार उर्फ मिक्की प्रधान ने निभाई। इस अवसर पर देवी दर्शन बस यात्रा सोसायटी के सभी सदस्यों को बधाई और यात्रा पर गए श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए मिक्की प्रधान ने कहा कि पंजाब की पवित्र धरती हिन्दू-सिख एकता का प्रतीक है। जो संस्थाएं इस एकता को कायम रखने के लिए धर्मार्थ कार्य कर रही हैं, वो सही अर्थों में समाजसेवा कर रही हैं।

उधर, देवी दर्शन बस यात्रा सोसायटी के प्रधान रंजीव बावा, पदाधिकारियों नरेश मदान, सुरिन्द्र चोपड़ा, प्रेम चौहान, प्रिंस शर्मा, आत्म प्रकाश, संतोख राय, सौरव कटारिया, एनआरआई दिनेश बहल, दीपक कुमार, सन्नी पायलट ने मिक्की प्रधान को सम्मानित किया। संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि इस बस यात्रा के माध्यम से श्रद्धालुओं को मां भद्रकाली शक्तिपीठ, गुरूद्वारा श्री दुखनिवारण साहिब, छोटे साहिबजादों की याद में सुशोभित गुरुद्वारा ठंडा बुर्ज के दर्शन करवाए गए।

Show More

Related Articles

Back to top button
ataşehir escort
poodleköpek ilanları