Uttar Pradesh

Sting पर सफाई देने पहुंचे किसान नेता Rakesh Tikait को Mic से पीटा, स्याही भी फैंकी

  • प्रैस कॉन्फ्रैंस में जमकर हुई मारपीट, टिकैत बोले-ये सरकार की साजिश; तीन हिरासत में

बैंगलुरू. किसान नेता राकेश टिकैत पर पर हमले की खबर आई है। घटना उस वक्त की है, जब टिकैत एक स्टिंग ऑपरेशन पर सफाई देने बैंगलुरू पहुंचे थे। प्रैस क्लब में कॉन्फ्रैंस के दौरान अचानक एक युवक स्टेज पर चढ़ा और वहां लगे माइक को ही हथियार बनाकर किसान नेता पर टूट पड़ा। इतना ही नहीं, इस दौरान किसान नेताओं के दो गुटों में खूब झड़प हुई। जमकर कुर्सियां चली। स्याही फैंककर राकेश टिकैत का पूरा हुलिया ही बदल दिया गया। हालांकि इस मामले में स्थानीय पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है, लेकिन इस पूरे प्रकरण के लिए राकेश पुलिस को ही दोषी ठहरा रहे हैं।

<>

ध्यान रहे, बीते दिनों एक न्यूज चैनल का एक वीडियो सामने आया था। चैनल के द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन के दौरान खुफिया कैमरे में कैद हुई इस घटना में कर्नाटक के किसान नेता कोडिहल्ली चंद्रशेखर को पैसे मांगते हुए पकड़ा गया था। इस मामले में उत्तर भारत के किसान नेताओं राकेश टिकैत और युद्धवीर सिंह के भी नाम आए थे। सोमवार को इसी मामले में दोनों किसान नेता अपनी सफाई देने बैंगलुरू पहुंचे थे। जैसे ही राकेश और युद्धवीर ने यह कहने की कोशिश की कि वो इसमें शामिल नहीं हैं और धोखेबाज किसान नेता कोडिहल्ली चंद्रशेखर के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए, प्रैस कॉन्फ्रैंस में दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई। इस दौरान जमकर मारपीट हुई। लोगों ने एक-दूसरे के ऊपर कुर्सियां भी फैंकी।

Sting पर सफाई देने पहुंचे किसान नेता Rakesh Tikait को Mic से पीटा, स्याही भी फैंकी

टिकैत के मुताबिक स्याही फैंकने और हंगामा करने वाले किसान नेता चंद्रशेखर के समर्थक थे। किसान सभा के अध्यक्ष अवनीश पंवार ने कहा-जो भी हुआ उसकी जांच होनी चाहिए। वहीं, किसान यूनियन के महासचिव सावित मलिक ने कहा कि किसानों पर तो लाठीचार्ज तक हुआ है, हम स्याही से डरने वाले नहीं हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button