Delhi NCREntertainmentHaryana

गुरमीत राम रहीम सिंह ने किया Youtuber श्याम मीरा सिंह पर मानहानि का केस

Gurmeet Ram Rahim Singh Defamation Case, नई दिल्ली: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने यूट्यूबर श्याम मीरा सिंह के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका में मांग की है कि हाई कोर्ट को यूट्यूब से एक वीडियो हटाने का निर्देश दिया जाए। याचिका में दावा किया गया है कि श्याम मीरा सिंह ने इस वीडियो में कहा है कि राम रहीम ने अपने शिष्यों को बेवकूफ बनाया है। अब उन्होंने इन ट्वीट्स को डिलीट करने की बात कही है।

राम रहीम की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को श्याम मीरा सिंह को नोटिस जारी किया था। इस मामले पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट की जस्टिस शलिंदर कौर ने राम रहीम की याचिका पर सुनवाई करते हुए श्याम मीरा सिंह को ईमेल और व्हाट्सएप के जरिए नोटिस देने को कहा है। इसके बाद मामले को शनिवार सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया।

राम रहीम की ओर से दिल्ली हाई कोर्ट में पेश हुए वकील रजत अनेजा ने श्याम मीरा सिंह को आदतन अपराधी बताया है। उन्होंने कहा कि श्याम मीरा सिंह को राम रहीम ने कानूनी नोटिस भेजा था, लेकिन उन्होंने इस वीडियो को हटाने से इनकार कर दिया। अनेजा ने दलील दी है, ‘श्याम मीरा सिंह एक निजी चैनल में पत्रकार थे, लेकिन पीएम का अपमान करने के आरोप में उन्हें वहां से निकाल दिया गया था। एक राज्य के मुख्यमंत्री का अपमान करने के आरोप में उनके खिलाफ यूपी में एफआईआर भी दर्ज की गई है’।

जेल में है राम रहीम

बता दें कि गुरमीत राम रहीम सिंह को अपने मठ की पूर्व साध्वियों के यौन शोषण और हत्या के दो अलग-अलग मामलों में दोषी ठहराया गया है। वह इन दिनों रोहतक की जिला जेल में बंद है। राम रहीम ने यह केस 17 दिसंबर 2023 को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो को लेकर दर्ज कराया है।

Show More

Related Articles

Back to top button