Surprising: यह शख्स पिछले 22 साल से ऐसे ही भैंसे की तरह खा रहा है चारा, Video देखकर चौंक जाएंगे
महराजगंज. उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में कोल्हुई के रुद्रपुर शिवनाथ गांव का रहने वाला बुधिराम नाम का एक शख्स पिछले 22 साल से ऐसे ही भैंसे की तरह चारा खाता है। बताया जा रहा है कि रोडवेज से रिटायर्ड बुधिराम नागपंचमी के दिन एकदम पशुओं जैसा बर्ताव करने लग जाता है। वह घर के बाहर बने समया माता के मंदिर पर बैठता है। लोग उसका फूलमालाओं से स्वागत करते हैं। बुधिराम की मानें तो करीब 45 साल से उस पर भैंसासुर की सवारी आती है। ऐसा हर तीन साल के बाद सिर्फ नागपंचमी वाले दिन ही होता है। बाकी दिनों में जहां वह सामान्य रहता है, वहीं इस दिन भी पूजा-अर्चना के बाद थोड़ी देर में ही ठीक हो जाता है। हालांकि लोग इसे आस्था के नजरिये से देखते हैं, लेकिन दूसरी ओर मनोचिकित्सकों की राय में यह मास हिस्ट्रिया नामक एक बीमारी से बढ़कर और कुछ भी नहीं है। अक्सर ऐसे रोगी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए ऐसा करते हैं। यह मानसिक दौरा लगभग 20 मिनट से लेकर एक घंटे तक का होता है।