AgricultureEntertainmentLatest NewsSportsWorld

एक ही झटके में कंगाल हो गया दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाला ये खिलाड़ी; Usain Bolt के खाते से उड़े 100 करोड़ रुपए

सैंट लियो (जमैका). दुनिया के सबसे तेज दौड़ने वाले खिलाड़ी उसेन बोल्ट के साथ शुक्रवार को कुछ ऐसा हुआ है कि वह माथा पकड़कर बैठ गए। बोल्ट एक ही झटके में कंगाल हो गए। बताया जा रहा है कि उनके बैंक खाते से अचानक 100 करोड़ रुपए उड़ गए। ये पैसे जमैका की एक निवेश फर्म के अकाउंट में थे। अब उसेन बोल्ट इस मामले को अदालत में ले जाने पर विचार कर रहे हैं।

बता दें कि उसेन बोल्ट ब्राजील के फुटबॉल दिग्गज पेले और अमेरिकी मुक्केबाजी चैंपियन मुहम्मद अली की तरह जमैका में मशहूर हैं। जमैकन स्प्रिंटर के नाम 100 मीटर, 200 मीटर और 4×100 मीटर रिले के वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं। अपनी फर्राटा दौड़ से दुनियाभर को हैरान कर देने वाले बोल्ट ने 2017 में रिटायरमैंट ली थी।

रिपोर्ट के अनुसार जमैका के स्टार एथलीट और तमाम बड़े टूर्नामेंट के गोल्ड मैडलिस्ट उसेन बोल्ट का किंग्स्टन स्थित स्टॉक्स एंड सिक्योरिटीज (एसएसएल) में खाता था। उनके इस खाते से एकाएक 12.7 मिलियन डॉलर (100 करोड़ रुपए) गायब हो गए। अब उनका बैंक बैलेंस सिर्फ 12 हजार डॉलर रह गया है। इस जानकारी की पुष्टि करते हुए उनके वकील लिंटन गॉर्डन ने कहा कि अगर फर्म उनके पैसे लौटाने से इनकार करती है तो वह अपने मुवक्किल के साथ कानूनी कार्रवाई करेंगे।

उधर, वकील के बयान के बाद अब बोल्ट ने भी दो ट्वीट किए हैं। ओलिंपिक विजेता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर भी पोस्ट की। दूसरी ओर जमैका ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। वित्तीय सेवा आयोग (एफएससी) ने कहा कि फर्म की जांच की जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button