Himachal PradeshIndiaKnowledgeLatest News

जनसाली के सीनियर सैकंडरी स्कूल और चौंतड़ा के आंगनवाड़ी केंद्र में किशोरियों को ‘खास’ दिनों को लेकर किया जागरूक

  • स्कूल में लगे शिविर में आसपास की आंगनवाड़ी वर्कर्स और 15 स्कूलों से 60  किशोरियों समेत कुल 80 लोग हुए शामिल 

  • सर्कल सुपरवाइजर सीमा कुड़ियाल ने बताया-2020 में राज्य के 20 ब्लॉक की 11 पंचायतों में शुरू की गई थी ‘वो दिन योजना’ 

राजेन्द्र ठाकुर/चंबा

बाल विकास एवं परियोजना विभाग की चंबा के मुगलां सर्कल इकाई ने किशोरियों को माहवारी को लेकर जागरूक करने के लिए दो कार्यक्रमों का आयोजन किया। ‘वो दिन योजना’ अभियान के तहत आयोजित इन कार्यक्रमों में इलाके की महिलाओं और किशोरियों को पहले सुनहरे 1000 दिनों, इन दिनों में मैंस्ट्रुअल हाइजीन, एनिमिया की रोकथाम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। यह भी समझाया गया कि इस दौरान क्या खाएं और क्या न खाएं।

सर्कल की तरफ से वार्ड जनसाली के राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जागरूकता शिविर की अध्यक्षता सर्कल सुपरवाइजर सीमा कुड़ियाल ने की। इस शिविर में हैल्थ एजुकेटर लोकेंद्र भी विशेष रूप से उपस्थित थे। साथ ही आसपास की आंगनवाड़ी वर्कर्स और 15 स्कूलों से 60  किशोरियों समेत कुल 80 लोग शामिल हुए। इनमें इन सभी 15 स्कूलों की महिला टीचर्स भी शामिल थी। यहां आंगनवाड़ी सर्कल सुपरवाइजर सीमा कुड़ियाल और हैल्थ एजुकेटर लोकेंद्र ने महिलाओं और किशोरियों को पहले सुनहरे 1 हजार दिनों, उन दिनों के दौरान मैंस्ट्रुअल हाइजीन और एनिमिया की रोकथाम के लिए खान-पान आदि के बारे में विस्तार से समझाया।

उधर, चौंतड़ा के आंगनवाड़ी केंद्र में एक शिविर लगाया गया, जिमसें सर्कल सुपरवाइजर सीमा कुड़ियाल ने ‘वो दिन योजना’ के अंतर्गत महिलाओं को बताया कि यह योजना 2020 में राज्य के 20 ब्लॉक की 11 पंचायतों में शुरू की गई थी। पहले यह योजना चम्बा जिला के 2 ब्लॉक चुवाडी और सलूनी में चलाई जा रही थी, पर अब चंबा ब्लॉक में भी इस योजना के जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

सीमा कुड़ियाल ने महिलाओं और किशोरियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि मासिक धर्म एक साधारण प्रक्रिया है, लेकिन समाज में आज भी इसको लेकर कई तरह की भ्रांतियां और कुरीतियां फैली हुई हैं। इन सभी बुराइयों से जीतने का सिर्फ और सिर्फ जागरूकता ही एकमात्र तरीका है। बढ़ती उम्र की लड़कियों को मासिक धर्म के बारे में सही जानकारी होनी बेहद जरूरी है। उन्होंने महिलाओं और किशोरियों को मासिक धर्म शुरू होने के वक्त दिखने वाले लक्षणों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।

Show More

Related Articles

Back to top button