Himachal PradeshIndiaKnowledgeLatest NewsReligionSports

अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले की 8 Star Nights में 2 हिमाचली और 1 चंबेयाली के नाम; बॉलीवुड और पंजाबी कलाकार भी मचाएंगे धूम

  • अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा की अध्यक्षता में हुई अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला-2023 के तहत सांस्कृतिक उप समिति की बैठक

चंबा (राजेन्द्र ठाकुर). अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला-2023 की तैयारियों को लेकर आज अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय के सभागार में सांस्कृतिक उप समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समिति के सरकारी और गैर सरकारी सदस्यों ने हिस्सा लिया।

बैठक में अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के दौरान आयोजित होने वाली आठ सांस्कृतिक संध्यायों के आयोजन पर विस्तृत चर्चा के दौरान सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया गया कि एक चंबेयाली और दो हिमाचली स्टार नाइट आयोजित की जाएं। इसके साथ यह निर्णय भी लिया गया कि वाकी छह सांस्कृतिक संध्यायों में बॉलीवुड व पंजाबी स्टार कलाकारों को बुलाने का निर्णय आगामी बैठक में लिया जाए।
बैठक में जिला की पारंपरिक लोक-कला एवं संस्कृति को अधिमान देने का निर्णय भी लिया गया। इस दौरान स्टार कलाकारों को निविदाओं के आधार पर बुलाने, स्टेज लाइट एवं साउंड व्यवस्था, स्टेज आर्केस्ट्रा सहित स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करने से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में गैर सरकारी सदस्यों ने भी सांस्कृतिक संध्यायों के आयोजन से संबंधित अपने विचार रखे। इस अवसर पर सहायक आयुक्त मनीष चौधरी, जिला राजस्व अधिकारी जगदीशचंद्र, जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा सहित गैर सरकारी सदस्यों में करतार सिंह ठाकुर, लियाकत अली , नरेश राणा, कपिल शर्मा जितेंद्र सूर्या, जीवन, धर्मपाल अत्री,ललित भूषण मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button