IndiaLatest NewsPunjab

Triple Murder: लुधियाना में अंदर से बंद घर में बहू-बेटे के साथ मिली 90 साल की बुजुर्ग की लाश; दो पोते रहते हैं विदेश में

लुधियाना. पंजाब लुधियाना महानगर में गुरुवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब यहां एक घर में दंपति समेत 3 लोगों के कत्ल की खबर बाहर आई। आशंका जताई जा रही है कि हत्या बुधवार की रात को किसी समय की गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दरवाजा खुलवाया तो अंदर 90 साल की बुजुर्ग महिला और उसके बहू-बेटे के शव पड़े मिले। तीनों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाकर पुलिस ने आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है।

मामला सलेम टाबरी इलाके के जनकपुरी मोहल्ले का है। मृतकों की पहचान यहां के वसनीक चमनलाल (70), उसकी पत्नी सुरिंदर कौर (65) और मां सुरजीत कौर (90) के रूप में हुई है। चमन लाल के चार बेटे हैं और दोनों ही अपने बीवी-बच्चों के साथ विदेश में रहते हैं। मिली जानकारी के अनुसार कई बार परिवार के बाहर रहने के कारण पड़ोसी दूध ले लेते थे। शुक्रवार सुबह भी दूध वाला दूध देने आया तो काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला। दूध पड़ोसियों ने ले लिया।

बाद में जब पड़ोसियों ने फिर से दरवाजा खटखटाया तो भी कोई जवाब नहीं मिला। पता चला कि दरवाजा अंदर से बंद था। अनहोनी की आशंका के चलते एकाएक घर के बाहर मोहल्ले के लोग इकट्ठे हो गए और पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिस के आला अधिकारियों ने दरवाजा खुलवाया तो अंदर 90 साल की बुजुर्ग महिला और उसके बहू-बेटे के शव पड़े मिले। तीनों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाकर पुलिस ने आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि हत्या बुधवार की रात को किसी समय की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button