हिंदी खबरें

105 वर्षीय वोटर सरदार प्यार सिंह को घर जाकर दी प्रशासन ने जन्मदिन की बधाई

राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा

चम्बा के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राहुल चौहान ने बीते दिन शुक्रवार को शतायु मतदाता एवं चंबा विधानसभा क्षेत्र के वृद्धजन आइकन सरदार प्यार सिंह को उनके 106वें जन्मदिन के अवसर पर मोहल्ला जनसाली स्थित उनके घर पर जाकर बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने सरदार प्यार सिंह का कुशलक्षेम जाना और उनके जीवन अनुभव के संबंध में विस्तृत चर्चा की।

बता दें कि 105 वर्षीय सरदार प्यार सिंह पहले शिक्षक रहे हैं। अपने सेवाकाल में उन्होंने निर्वाचन संबंधी दायित्व का बखूबी निर्वहन करने के अलावा सेवानिवृत्ति के बाद निरंतर हर चुनाव में मतदान किया है। अब जबकि चुनावी माहौल चल रहा है तो इसी बीच चंबा जिला प्रशासन ने इस वयोवृद्ध मतदाता को सम्मानित किया है। शुक्रवार को चम्बा के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राहुल चौहान ने प्यार सिंह को उनके घर पहुंचकर उनके 106वें जन्मदिन की बधाई दी।

सरदार प्यार सिंह को शॉल भेंट करके सम्मानित किया। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल की ओर से भी सम्मान पत्र प्रदान किया। एडीएम ने कहा कि सरदार प्यार सिंह चंबा विधानसभा क्षेत्र में वृद्धजन आइकन हैं। इस अवसर पर वृद्धजन आइकन सरदार प्यार सिंह ने जिले के समस्त मतदाताओं से लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान किया। वहीं इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी अरुण शर्मा, नोडल अधिकारी स्वीप व जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान और नोडल अधिकारी चंबा विधानसभा क्षेत्र अविनाश पाल भी उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button