Knowledge

फिर भयानक हुआ Coronavirus, आ सकती है Lockdown की नौबत; मेले का मजा लेना है तो सावधानी बरतें लोग

राजेंद्र ठाकुर/चंबा

देश में वैक्सीनेशन में अग्रणी हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी एक बार फिर से पैर पसारने लग गई है। अकेले चंबा जिले में ही बीते एक सप्ताह में कोरोना संक्रमण के 182 मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि बुधवार को इनमें 45 की बढ़ोतरी और हो गई। ऐसे में बड़ी चिंता का विष्य है कि आने वाले दिनों में चंबा चौगान में अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला भी होना है। इसके मद्देनजर न सिर्फ प्रशासन को, बल्कि आम जनता को भी गंभर होने की जरूरत है। हालांकि प्रशानिक अफसरों की मानें तो लोगों से मास्क पहनने को गंभीरता से लेने की लगातार अपील की जा रही है।

फिर भयानक हुआ Coronavirus, आ सकती है Lockdown की नौबत; मेले का मजा लेना है तो सावधानी बरतें लोग

चंबा स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू मैडिकल कॉलेज के मैडिकल सुपरिंटैंडैंट ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में जिले में कोरोना के केस खूब बढ़े हैं। सप्ताहभर में ही संक्रमितों का आंकड़ा 200 को पार कर चुका है। उनका कहना है कि यह सब लोगों की अपनी लापरवाही के चलते हो रहा है। अगर हकीकत पर गौर करें तो स्थिति है भी कुछ ऐसी ही। अस्पताल हो या फिर बाजार सभी जगह भीड़ देखने को मिल रही है। यह न सिर्फ स्वास्थ्य विभाग, बल्कि सिविल प्रशासन के लिए चिंता का सबब बनता जा रहा है। मैडिकल सुपरिंटैंडैँट की मानें तो स्वास्थ्य विभाग लगातार सैंपलिंग कर रहा है, लेकिन फिर भी लोगों को गंभीर होने की जरूरत है। लोग ऐहतियात नहीं बरतेंगे तो यकीनन कोरोना के केस और बढ़ेंगे। हो सकता है कि लॉकडाउन लगाने की नौबत फिर से आन खड़ी हो जाए। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए हम सभी को अपने हाथों की सफाई के साथ-साथ फेसमास्क पहनना और सोसिल डिस्टैंस को बनाए रखना होगा।

फिर भयानक हुआ Coronavirus, आ सकती है Lockdown की नौबत; मेले का मजा लेना है तो सावधानी बरतें लोग

दुकानदार भी दिखे चिंतित

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर शहर के दुकानदार भी चिंतित दिख रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन और लोगों से अपील की है कि आगे चंबा का ऐतिहासिक मिंजर मेला भी आने वाला है, जिसमें हजारों की भीड़ जमा होगी। ऐसे में जिला प्रशासन को कोई ऐसी योजना तैयार करनी चाहिए, जिससे मिंजर मेला शांतिपूर्वक तरीके से निपट जाए।

  फिर भयानक हुआ Coronavirus, आ सकती है Lockdown की नौबत; मेले का मजा लेना है तो सावधानी बरतें लोग

क्या कहता है जिला प्रशासन

दूसरी ओर जब इस बारे में जिला प्रशासनिक अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि लोग बिना मास्क के चौगान और बाजारों में घूम रहे हैं। जिस रफ्तार से कोरोना बढ़ रहा है, उसे देखते हुए ऐसी लापरवाही बिलकुल भी न करें। बचाव के लिए हम सभी मास्क पहनने के साथ-साथ भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में बिलकुल भी न जाएं।

Show More

Related Articles

Back to top button
ataşehir escortataşehir escort
poodleköpek ilanlarıpoodleköpek ilanları