Himachal PradeshIndiaKnowledgeLatest NewsPolitics

हैल्थ मिनिस्टर डॉ. धनीराम शांडिल ने खुद देखे चंबा मैडिकल कॉलेज के हालात; कहा-हर कमी होगी पूरी

चम्बा (राजेन्द्र ठाकुर). हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनी राम शांडिल (रिटायर्ड कर्नल) ने बीते दिन चंबा स्थित पंडित जवाहर लाल नैहरू मैडिकल कॉलेज में पहुंचकर यहां के हालात देखे। मंत्री ने यहां मैडिकल कॉलेज में सेवाओं को जांचा। यहां उपचाराधीन लोगों का हाल जाना। इसके बाद मंत्री ने यहां हर कमी को पूरा करने की बात कही है। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री ने परिधि गृह में लोगों की समस्याएं सुनी और उनका निपटारा करने का आश्वासन दिया।

बता दें कि चंबा मैडिकल कॉलेज में विशेषज्ञ चिकित्सकों और जरूरी उपकरणों की कमी को लेकर लंबे समय से बात हो रही है। पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार में यहां हर सुविधा पूरी करने के दावे किए जाते रहे हैं तो मौजूदा सरकार में शामिल कई लोग भी इसी मुद्दे पर बात कर रहे हैं। इसी कड़ी में बीते दिन जब स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल मैडिकल कॉलेज पहुंचे तो उनके साथ चंबा सदर के विधायक नीरज नैय्यर, पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, पूर्व विधायक एसके भारद्वाज, उपायुक्त अपूर्व देवगन, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कपिल शर्मा, पंडित जवाहर लाल नेहरू गवर्नमैंट मैडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल पंकज गुप्ता, एसडीएम अरुण शर्मा, अध्यक्ष ब्लॉक कॉन्ग्रेस करतार सिंह ठाकुर समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर स्थानीय विधायक नीरज नैय्यर ने मैडिकल कॉलेज में चिकित्सकों और पैरा मैडिकल स्टाफ को लेकर मौजूदा स्थिति के बारे में स्वास्थ्य मंत्री को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिले के लोगों को यूं तो सरकार बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने के लिए प्रयासरत है, लेकिन कुछ मामलों में प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में आने वाले लोगों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए आधुनिक उपकरण एवं मशीनरी उपलब्ध करवाई गई है। फिर भी कुछ कमियां हैं-जैसे स्पैशलिस्ट डॉक्टर और पैरा मैडिकल स्टाफ के बहुत से पद खाली हैं।

यह बात सुनने के बाद स्वास्थ्य मंत्री शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी लोगों को अत्याधुनिक एवं वहन करने योग्य स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश में स्वास्थ्य संस्थानों के सुदृढ़ीकरण और रोगियों की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों एवं पैरा मैडिकल स्टाफ की उपलब्धलता सुनिश्चित बनाई जा रही है। सरकार स्वास्थ्य विभाग कमियों को लेकर डॉक्टर और पैरा मैडिकल स्टाफ पदों को जल्द ही भरकर लोगों को हर परेशानी को दूर किया जाएगा। यहां चल रही हर कमी को पूरा किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button