Himachal PradeshIndiaKnowledge

गवर्नमैंट गर्ल्स स्कूल की होनहार छात्राओं को MLA ने किया सम्मानित, मेन गेट का उद्घाटन भी किया

राजेन्द्र ठाकुर/चंबा

शिक्षा बच्चों के जीवन का आधार है और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए भविष्य में प्राथमिकता के आधार पर कार्य किए जाएंगे। यह बात मंगलवार को चंबा स्थित राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पधारे विधायक नीरज नैय्यर ने कही। उन्होंने विद्यालय को 21 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की भी घोषणा की। साथ ही विद्यालय में चल रही विभिन्न समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन भी दिया।

विद्यालय के वार्षिकोत्सव में सबसे पहले प्रधानाचार्य राजेश कश्यप ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक नीरज नैय्यर का स्वागत किया और स्कूल की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद विधायक ने विद्यालय के मुख्य गेट का उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर शिक्षा एवं खेल के अलावा अन्य बहुआयामी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए। विद्यालय को 21 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की भी घोषणा की। साथ ही विद्यालय में चल रही विभिन्न समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस समारोह के मंच से विधायक ने कहा कि किसी भी विद्यार्थी की शिक्षा कम से कम ग्रेजुएट होनी चाहिए, ताकि वह अपना भविष्य बेहतर बना सके।

अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चंबा में लगभग 80 प्रतिशत जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में पशुपालन और दुग्ध व्यवसाय महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में प्रदेश सरकार दुग्ध उत्पादन क्षेत्र को राष्ट्रीय डेयरी विकास कार्यक्रम के तहत वृहद स्तर पर सुदृढ़ किया जा रहा है, ताकि हिमाचल, देश का दुग्ध उत्पादक राज्य बनकर उभरे। उन्होंने कहा कि हैली टैक्सी सेवा पर प्रदेश सरकार काम कर रही है, जिसके लिए प्रदेश के सात जिलों को चिह्नित किया गया है। इसमें चंबा जिले का नाम भी शामिल है, जो समस्त जिलावासियों के लिए हर्ष का विषय है।

विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 101 करोड़ रुपए की लागत से मुख्यमंत्री सुख-आश्रय सहायता कोष का गठन किया है। इसके माध्यम से जरूरतमंद बच्चों एवं निराश्रित महिलाओं को इंजीनियरिंग कॉलेज, आईआईआईटी, एनआईटी, आईआईएम, आईआईटी, बहुतकनीकी संस्थानों, नर्सिंग एवं स्नातक महाविद्यालयों आदि में उच्च शिक्षा एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाएगा।

इस अवसर पर विधायक की धर्मपत्नी भारती नैयर, पार्षद अंजू कुमारी, सीमा कुमारी, उर्मिला जसरोटिया, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी करतार सिंह, डिप्टी डीईओ उमाकांत, सहायक अभियंता कुमुद उपाध्याय, कनिष्ठ अभियंता गजन सिंह राणा और बच्चों के अभिभावक सहित अन्य उपस्थित रहे।

हिमाचल प्रदेश और पड़ोसी राज्योें पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर की खबरों या विज्ञापन आदि के लिए संपर्क करें
राजेन्द्र ठाकुर मोबाइल (हिमाचल प्रदेश प्रभारी), मोबाइल नंबर +919459233933
सुनील प्रभाकर जर्नलिस्ट (संपादक उत्तर भारत), मोबाइल नंबर +919646398077 (Whatsapp)
——-
बलराज सिंह
प्रबंध संपादक @शब्द चक्र न्यूज

Show More

Related Articles

Back to top button
ataşehir escort
poodleköpek ilanları