Agriculture

ढह गया 5 हजार रुपए को 6 अरब डॉलर बनाने वाला Big Bull, एक सप्ताह पहले ही भरी थी राकेश झुनझुनवाला ने आकाश में उड़ान

मुंबई. दलाल स्ट्रीट के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला रविवार को दुनिया को अलविदा कह गए। 5 हजार रुपए लगाए और उन 5 हजार को 5.8 अरब डॉलर (करीब 46.18 हजार करोड़ रुपए) बनाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने 62 साल की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंमित सांस ली। एक वक्त था, जब स्टॉक मार्केट में राकेश झुनझुनवाला बियर यानि मंदड़िए थे, लेकिन उन्हें रिस्क लेने में कभी डर नहीं लगा। शुरुआती दिनों में उन्होंने अपने भाई के क्लाइंट से पैसे उधार लिए और उसे ब्याज सहित लौटाने का वादा किया। उनका जीवन हमेशा, लोगों को सीख देता रहेगा कि आपको रिस्क उठाने से कभी नहीं डरना चाहिए। उधर झुनझुनवाला के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी समेत कई हस्तियों ने शोक जताया है।

राकेश झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई 1960 को हुआ था। वह मुंबई में ही पले-बढ़े। पिता इनकम टैक्स ऑफिसर थे। वर्ष 1985 में सिडेनहम कॉलेज से स्नातक होने के बाद उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटैंट्स ऑफ इंडिया में दाखिला लिया और रेखा झुनझुनवाला से शादी की, जो एक शेयर बाजार निवेशक भी हैं। कॉलेज में पढ़ते शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर दिया था। उस वक्त सेंसेक्स 150 पॉइंट पर था और आज 60 हजार पार कर चुका है। 37 साल पहले उन्होंने सिर्फ 5 हजार रुपए से बिजनेस शुरू किया था। पहला मुनाफा 1986 में हुआ जब उन्होंने टाटा टी के 5 हजार शेयर 43 रुपए की दर से खरीदे। स्टॉक मार्केट बढ़ा और तीन महीने में ही शेयर के दाम 143 रुपए पहुंच गए। उन्हें तीन महीने में ही तीन गुना मुनाफा हुआ। तब से उनका रिस्क लेने का सफर जारी रहा।

5 हजार रुपए को 6 अरब डॉलर बनाने वाला Big Bull, एक सप्ताह पहले ही भरी थी राकेश झुनझुनवाला ने आकाश में उड़ान

1992 में उन्होंने हर्षद मेहता घोटाले का खुलासा होने पर शॉर्ट सेलिंग के जरिये बड़ा मुनाफा कमाया था। आज उनका 5.8 अरब डॉलर (करीब 46.18 हजार करोड़ रुपए) का एंपायर है। झुनझुनवाला रेयर एंटरप्राइजेज नामक एक निजी स्वामित्व वाली स्टॉक ट्रेडिंग फर्म चलाते थे। वह भारत की नवीनतम एयरलाइन आकासा एयर (7 अगस्त को शुरू हुई) के मालिक भी थे, जिसने इस महीने की शुरुआत में भारतीय आसमान में उड़ान भरी थी। बहुत से लोगों ने सवाल किया कि जब विमानन अच्छा नहीं कर रहा था तो उन्होंने एक एयरलाइन शुरू करने की योजना क्यों बनाई। इस पर उन्होंने जवाब दिया, ‘मैं कहता हूं कि मैं विफलता के लिए तैयार हूं’। वह हमेशा भारत के शेयर बाजार के बारे में उत्साहित थे और उन्होंने जो भी स्टॉक खरीदा वह ज्यादातर मल्टीबैगर में बदल गया। कुछ वक्त पहले इकोनॉमिक टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में राकेश झुनझुनवाला ने कहा, ‘मुझे मार्केट और औरत में इंट्रेस्ट है। औरत प्यार से चलती है और मार्केट रिस्क से। रिस्क लेना मेरी आदत है। बाजार जब अच्छे मौके देता है तो मैं अपनी पत्नी की चूड़ियां तक बेच कर निवेश करने के लिए तैयार हूं।’

5 हजार रुपए को 6 अरब डॉलर बनाने वाला Big Bull, एक सप्ताह पहले ही भरी थी राकेश झुनझुनवाला ने आकाश में उड़ान

दिग्गज शेयर निवेशक और 62 वर्षीय अरबपति व्यवसायी राकेश झुनझुनवाला पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। 2-3 सप्ताह पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था और वह घर आ गए थे। बीते दिनों एक व्हीलचेयर पर कजरारे-कजरारे गाने पर उनके डांस का एक वीडियो भी खासा चर्चा का विषय बना था। फिर से तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया तो रविवार सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ने उनके निधन की पुष्टि की है। झुनझुनवाला की अंतिम यात्रा आज शाम 5.30 बजे मालाबार हिल क्लब के पीछे इल पलाजो से निकाली जाएगी। इसके बाद मालाबार हिल स्थित बाणगंगा क्रिमेटोरियम में उनका अंतिम संस्कार होगा।

5 हजार रुपए को 6 अरब डॉलर बनाने वाला Big Bull, एक सप्ताह पहले ही भरी थी राकेश झुनझुनवाला ने आकाश में उड़ान

झुनझुनवाला के निधन की खबर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, राकेश झुनझुनवाला अदम्य थे। जीवन से भरपूर, मजाकिया और व्यावहारिक, वह अपने पीछे वित्तीय दुनिया में एक अमिट योगदान छोड़ गए हैं। वह भारत की प्रगति के प्रति भी बहुत भावुक थे। उनका जाना दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ऊं शांति’।

Show More

Related Articles

Back to top button
ataşehir escortataşehir escort
poodleköpek ilanlarıpoodleköpek ilanları