Himachal Pradesh

हिमाचल में रोड कंस्ट्रक्शन ठेकेदारों पर चला पावर वाला डंडा; ये है कार्रवाई की वजह

राजेन्द्र ठाकुर/ चंबा

हिमाचल प्रदेश के चंबा में रोड कंस्ट्रक्शन ठेकेदारों पर पावर वाला डंडा चला है। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने काम को तय वक्त में नहीं निपटाने के एवज में ठेकेदारों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए 48 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है तो दो अन्य ठेकेदारों को नोटिस जारी किया है।

दरअसल, परोथा को सारा से जोड़ने के लिए 4 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से पौने 8 किलोमीटर की सड़क बननी थी। इस काम को फरवरी 2022 में पूरा किया जाना था, लेकिन अब तक महज 24 प्रतिशत हो पाया है। इस बारे में लोक निर्माण विभाग (PWD) के चंबा मंडल के अधिशासी अभियंता राजीव शर्मा ने बताया कि लापरवाही को ध्यान में रखते हुए 48 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।

इसके अलावा विभाग ने दो अन्य ठेकेदारों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। इसकी वजह पर उन्होंने बताया कि द्रबला लिंक रोड के 2 किलोमीटर 800 मीटर और कुरैणा लिंक रोड 2 किलोमीटर 200 मीटर भाग को दिसंबर 2023 तक पक्का किया जाना था, लेकिन संबंधित ठेकेदार ऐसा नहीं कर पाए। अब इनसे जवाब मांगा गया है। अधिकारी ने यह भी कहा कि निर्धारित समय के भीतर इन ठेकेदारों ने नोटिस का जवाब नहीं दिया या उनका जवाब संतोषजनक नहीं रहा तो विभाग आगे की कार्रवाई अमल में ला इन पर भी जुर्माना लगाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button