Latest News

झंडा यात्रा में भिड़े BJP विधायक और पूर्व मंत्री, फोटो खिंचवाने की होड़ में हुआ पंगा; Video Viral

रेवाड़ी. दिखता है तो बिकता है। इसी होड़ में आजादी दिवस से एक दिन पहले हरियाणा के रेवाड़ी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता आपस में भिड़ गए। नेता भी कोई छोटा-मोटा नहीं, बल्कि खुद पूर्व मंत्री विक्रम ठेकेदार (Former Minister Vikram Thekedar) और मौजूदा कोसली विधायक के लक्ष्मण सिंह यादव (MLA Laxman Singh Yadav) हैं, जो फोटो फ्रेम में आने के चक्कर में एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की करते नजर आए। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वहीं इसकी हर तरफ निंदा भी हो रही है कि अगर पार्टी के इतने बड़े नेता मर्यादा भूलेंगे तो फिर बाकी लोगों से क्या उम्मीद होगी।

दरअसल रविवार को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के तहत कोसली से भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की तरफ से पैदल झंडा यात्रा निकाली गई थी। इसमें पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ भी पहुंचे थे। विधायक के कैंप ऑफिस से चलकर तमाम बाजारों से होते हुए जैसे ही यह यात्रा शहीदी स्मारक पर पहुंची, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़, विधायक लक्ष्मण सिंह यादव शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए खड़े हुए। इसके बाद फोटो खिंचवाने का सिलसिला शुरू हुआ तो पूर्व मंत्री विक्रम ठेकेदार (Former Minister Vikram Thekedar) की कोहनी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव (MLA Laxman Singh Yadav) के सामने आ गई। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव (MLA Laxman Singh Yadav) ने झुंझलाकर एक बार तो अपने हाथ से कोहनी नीचे की और फिर पूर्व मंत्री को धकेलते हुए उनके सामने आकर खड़े हो गए। इस बीच पूर्व मंत्री विकम ठेकेदार भी विधायक को धकलते हुए नजर आए। दोनों सीनियर नेताओं के बीच हो रही इस तनातनी से वहां मौजूद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ असहज हो गए। इस पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया। शहीदों को नमन करने के लिए रखे प्रोग्राम में नेताओं का इस तरह फोटो खिंचवाने की होड़ में एक-दूसरे को धकेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ध्यान रहे, 2014 में विक्रम ठेकेदार कोसली से पहली बार विधायक बने और सहकारिता राज्यमंत्री रहे। कुछ समय बाद उन्हें मंत्री पद से हटा दिया गया। इसके बाद 2019 के विधानसभा चुनाव में उनकी जगह लक्ष्मण सिंह यादव को टिकट मिला। इसी के चलते दोनों भाजपा नेताओं का 36 का आंकड़ा है।

Show More

Related Articles

Back to top button