कृषि चक्र

प्रशासन ने दी खेदड़ के आंदोलन में मारे गए धर्मपाल का अज्ञात की तरह दाह संस्कार करने की धमकी, धरना कमेटी ने शव को धरने में रखा; अब फैसला कल की महापंचायत पर

खेदड़/सुलखनी (हिसार). हिसार जिले के गांव खेदड़ स्थित राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट की राख उठाने का काम गांव में स्थित गोशाला को दिए जाने की मांग के साथ-साथ ग्रामीण अब और आक्रामक होते जा रहे हैं।  अब देखना यह होगा कि बुधवार की महापंचायत में क्या फैसला लिया जाएगा। सभी मांगें पूरी नहीं होने तक मजबूती से आंदोलन को थमने न देने का ऐलान करते हुए मंगलवार को आंदोलनकारियों ने बीते दिनों मारे गए गांव के धर्मपाल की डैड बॉडी को फ्रिज में लगाकर धरने वाली जगह रख दिया है। आरोप है कि प्रशासन ने अज्ञात की तरह दाह संस्कार कर देने की धमकी दी थी।

बता दें कि खेदड़ स्थित राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट (Rajiv Gandhi Thermal Power Plant) की राख उठाने का काम गोशाला को दिए जाने की मांग को लेकर यहां पिछले 90 दिन से ग्रामीणों का धरना जारी है। 8 जुलाई को थर्मल पावर प्लांट में आने वाले रेलवे ट्रैक जाम करके यहां कोयले की सप्लाई ठप करने के लिए किसान आगे बढ़े तो पुलिस के साथ टकराव हो गया।

प्रशासन ने दी खेदड़ के आंदोलन में मारे गए धर्मपाल का अज्ञात की तरह दाह संस्कार करने की धमकी, धरना कमेटी ने शव को धरने में रखा; अब फैसला कल की महापंचायत पर

इस हल्ले के दौरान गांव के धर्मपाल नामक एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई। हालांकि प्रशासन की तरफ से धर्मपाल की मौत प्रदर्शनकारियों के ट्रैक्टर के नीचे कुचले जाने की वजह से होने की बात कही जा रही है, लेकिन ये लोग इसके लिए पुलिस प्रशासन को ही गलत बता रहे हैं। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का आरोप है कि उनके साथी की मौत पुलिस की लाठियों से हुई है, जबकि 10 नामजद सहित उनके ही 810 साथियों पर 302, 307 की धाराओं के तहत केस दर्ज कर दिए गए। चार को जेल में भी बंद कर दिया। प्रशासन की मानसिकता में खोट है। खरीफ की फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर हिसार कमिश्नरी के 4 जिलों हिसार, सिरसा, फतेहाबाद और जींद के किसानों के लिए संघर्षरत संयुक्त किसान मोर्चे की तरफ से भी चखेदड़ धरने को समर्थन प्राप्त है। इसके बाद संकिमो ने 15 जुलाई को कमिश्नरी के घेराव को टालकर 13 की खेदड़ धरने पर होने वाली महापंचायत में हजारों किसानों के ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ शामिल होने का ऐलान किया गया है।

प्रशासन ने दी खेदड़ के आंदोलन में मारे गए धर्मपाल का अज्ञात की तरह दाह संस्कार करने की धमकी, धरना कमेटी ने शव को धरने में रखा; अब फैसला कल की महापंचायत पर

उधर, खेदड़ धरना कमेटी के मुताबिक गुरुवार की महापंचायत से पहले बुधवार को मृतक धर्मपाल के बेटे संदीप के whatsapp पर प्रसाशन की तरफ से एक नोटिस आया और फिर फोन कॉल भी कि आप धर्मपाल की डैडबॉडी ले आओ, वरना हम अज्ञात करार देकर दाह संस्कार कर देंगे। इसके बाद धरना कमेटी और परिवार के लोग धर्मपाल की डैडबॉडी ले आए और खेदड़ में धरनास्थल पर डीप-फ्रिज में रख दी। इनका कहना है कि जब तक हमारी सभी मांगें पूरी नहीं हो जाती, तब तक हम धर्मपाल का दाह संस्कार नहीं करेंगे। इसी के साथ आज धरना कमेटी के सदस्यों ने पंचग्रामी के गांवों, भ्याण खाप के सभी के सभी गांवों के अलावा राजली, पंघाल, खानपुर, सिंधड़, बधावड़, डाड, खरख पूनिया, ज्ञानपुरा, सरसाना, सोथा, भाडा, पनिहारी, छान, बनभौरी, सरहेड़ा, खरकड़ा, मतलोडा, जुगलान आदि में जनसमपर्क अभियान चलाया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Hacklinkholiganbet
holiganbet
holiganbet
Jojobet giriş
Jojobet giriş
Jojobet giriş
casibom giriş
casibom giriş
casibom giriş
xbet
xbet
xbet
marsbahis
tarafbet
marsbahis giriş
tarafbet giriş
extrabet
extrabet giriş
deneme bonusu veren siteler
deneme bonusu veren siteler
deneme bonusu veren siteler
https://www.oceancityboardwalkhotels.com/
https://guvenilir-secilmis-liste.com/
adana escort
Betpas
Vaycasino Güncel Giriş
Vaycasino
Tarafbet güncel giriş
Tarafbet
Marsbahis
Marsbahis güncel giriş