Himachal PradeshIndiaKnowledgeLatest NewsScience And Technology

विधानसभा अध्यक्ष पठानिया ने दिखाई हैल्थ वैन को हरी झंडी, दूरदराज के इलाकों में मिलेगी रूटीन टैस्ट 

राजेन्द्र ठाकुर/चंबा

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने शुक्रवार को रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित मोबाइल हैल्थ वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ज़िले की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप मोबाइल हैल्थ वैन को दूर-दराज के क्षेत्रों में उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अत्यंत कारगर बताते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने संबंधित अधिकारियों को इस मोबाइल हैल्थ वैन का समुचित उपयोग सुनिश्चित बनाने को निर्देशित किया।

खास बात यह है कि मोबाइल हैल्थ वैन आधुनिक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित है। इसमें सैंट्रल ऑक्सीजन सिस्टम, रैफ्रिजरेटर, इलैक्ट्रिक कूलर, माइनर सर्जरी उपकरण, ईसीजी मशीन, स्टैलाइजर, पल्स ऑक्सीमीटर, ड्रैसिंग मैटीरियल, इग्जामिनेशन काउच, बॉक्स, स्प्लिंट, इंटरकॉम, बायो मैडिकल वैस्ट डस्टबिन, ऑटोक्लेव, कोल्ड चेन इत्यादि सुविधाएं शामिल हैं। इसके माध्यम से रूटीन के सभी टैस्ट किए जा सकेंगे। इसके साथ अलग से चिकित्सक और सहयोगी कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था भी है। इसके साथ साइड स्क्रीन कैनोपी लगाई गई है।  ये दूर-दराज के क्षेत्रों में चिकित्सक और सहयोगी कर्मचारियों द्वारा लोगों की स्वास्थ्य जांच के साथ विभिन्न टैस्ट के लिए नमूने एकत्रित में सुविधा प्रदान करेगी।

चंबा जिला मुख्यालय स्थित राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय परिसर के पास से मोबाइल हैल्थ वैन को लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर सदर विधायक नीरज नैय्यर, उपायुक्त डीसी राणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कपिल शर्मा, सचिव रैडक्रॉस नीना सहगल आदि भी उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button