Himachal Pradesh

हिमाचल में कुदरती कहर के बीच जीवन को सुखमय बनाने की जद्दोजहद; चंबा जिले में साढ़े 5 सौ से ज्यादा पावर ट्रांसफॉर्मर्स और 166 सड़कें बहाल, प्रशासन की लोगों से अपील-सावधान रहें

चंबा (राजेन्द्र ठाकुर). हिमाचल प्रदेश में कुदरती कहर के बीच जीवन को बचाने और मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रशासन युद्धस्तर पर काम कर रहा है। साथ ही लोगों से ऐहतियात बरतने की अपील भी बार-बार की जा रही है। इस बारे में जानकारी सांझा करते हुए चंबा के उपयुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि रविवार शाम 4 बजे तक जिले में 166 सड़क मार्गों और बिजली के 557 ट्रांसफार्मरों को सुचारू कर दिया गया है। बाकी के 107 ट्रांसफार्मरों को जल्द ही दुरुस्त कर दिया जाएगा, ताकि लोगों को बिजली आपूर्ति को लेकर आ रही समस्या से निजात मिल सके।

उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि आमजन की सुविधा के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रयासरत है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 17 जुलाई तक जिले के विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में ज़िलावासी अनावश्यक यात्रा करने से बचें और सुरक्षित स्थानों में रहें, मजबूरी में निकला भी पड़े तो नदी-नालों से दूरी बनाकर रखें। साथ ही किसी भी प्रकार का जोखिम हो या आपात स्थिति बने तो जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के टोल फ्री नम्बर 1077 या दूरभाष नम्बर 01899-226950, 98166-98166 पर तत्काल सूचित करें। बारिश के सीजन में ट्रैकिंग करना और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाना खतरनाक हो सकता है। इसीलिए, बारिश, हिमस्खलन एवं भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में और ऊपरी पहाड़ी भागों में जाने से लोग परहेज करें।

Show More

Related Articles

Back to top button