Himachal PradeshIndiaLatest NewsScience And Technology

DC देवगन ने देखा चंबा-भरमौर हाईवे की मरम्मत का काम; बोले-164 Roads खुले, बिजली-पानी की व्यवस्था भी की जा रही सुचारू

चम्बा (राजेन्द्र ठाकुर). चंबा में बारिश से बिगड़े हालात पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। जिले में 361 पेयजल और सिंचाई योजनाओं में से 341 पेयजल योजनाओं को बहाल कर दिया गया है। 164 सड़कों को भी दुरुस्त कर लिया जा चुका है, वहीं 664 ट्रांसफार्मरों में से अब तक 647 को कार्यशील किया जा चुका है। इसी के साथ ही बाकी जगहों पर भी सड़क, बिजली और पानी की व्यवस्था जल्द सुचारू कर ली जाएगी। ऐसी उम्मीद उपायुक्त अपूर्व देवगन ने चक्की-चंबा भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154ए के तहत बग्गा के समीप रूंगड़ी नाला में क्षतिग्रस्त हुए हिस्से का निरीक्षण करने के बाद बंधाई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यातायात बहाल करने को लेकर जल्द मार्ग तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

चंबा से भरमौर बस सेवा के परिचालन को लेकर अपूर्व देवगन ने राज्य पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक को लोथल-भरमौर के बीच बस सेवाओं का परिचालन शुरू करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि सड़कों, पेयजल और विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को पुनः सुचारू करने के लिए संबंधित विभाग तत्परता से कार्य कर रहे है। अधिकांश योजनाओं को बहाल कर लोगों को सुविधा प्रदान की जा रही है। उपायुक्त ने बताया कि आज दोपहर 4 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार चंबा-तीसा साच पास-किलाड़ सड़क मार्ग तीसा की तरफ से बगोटू, जबकि किलाड़ की तरफ से प्रीग्रां तक खुला है। शेष अवरुद्ध सड़क मार्ग को बहाल करने का कार्य जारी है।

अपूर्व देवगन ने बताया कि मणिमहेश डल झील की यात्रा पर गए तीन 3 श्रद्धालुओं को सुंदरासी से रेस्क्यू कर भरमौर पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जल शक्ति विभाग पेयजल आपूर्ति को सुनिश्चित बनाने के लिए युद्ध स्तर पर व्यवस्था को अंजाम दे रहा है। अवरुद्ध 361 विभिन्न पेयजल और सिंचाई योजनाओं में से 341 पेयजल योजनाओं को बहाल कर पेयजल आपूर्ति को सुचारू बनाया है। जिले में 164 सड़कों को यातायात के लिए सुचारू बनाते हुए 20 सड़क मार्गों का कार्य प्रगति पर है। इसी तरह 664 ट्रांसफार्मरों में से अब तक 647 को कार्यशील किया जा चुका है और 17 ट्रांसफार्मरों का मरम्मत कार्य जारी है । जल्द शेष स्थानों पर विद्युत आपूर्ति को सुचारू कर दिया जाएगा। उपायुक्त ने जिलावासियों से आग्रह किया है कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के टोल फ्री नम्बर 1077 अथवा दूरभाष नम्बर 01899-226950, 98166-98166 पर सूचित करें। आपदा प्रबन्धन केन्द्र चौबीसों घंटे कार्यशील है।

Show More

Related Articles

Back to top button