AgricultureIndiaKnowledgePunjab

एंटी चाइना डोर समिति ने लोगों को किया जागरूक, फिरोजपुर छावनी के हर बाजार में निकाला रोड मार्च

मनीष रोहिल्ला/फिरोजपुर

फिरोजपुर छावनी में बुधवार को एंटी चाइना डोर समिति ने लोगों को चाइनीज डोर का इस्तेमाल न करने के लिए जागरूक किया। समिति ने फिरोजपुर छावनी के तमाम बाजारों में एक रोड मार्च निकाला। समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने लोगों से अपील की कि वो चाइनीज डोर का इस्तेमाल न करें। साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर कोई बच्चा चाइनीज डोर के साथ पतंग उड़ाते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाई जाएगी।

दरअसल, पिछले कुछ बरसों से भारतीय त्यौहारों पर चीनी उत्पादों का एकाधिकार सा हो गया है। जहां तक इसकी वजह की बात है, ये कम दामों पर उपलब्ध हो जाते हैं। हालांकि कोरोना वायरस के संक्रमणकाल के बाद भारतीय बाजार में चाइना मेड चीजों की उपलब्धता पर खासा फर्क पड़ा है, लेकिन बावजूद सके कुछ लोग पुराना स्टॉक इस्तेमाल कर रहे हैं। इनमें पतंग उड़ाने वाला चीनीज मांझा सबसे ज्यादा घातक पहलू साबित हो रहा है। राह चलते लोग और अनेक पक्षी इसकी चपेट में आ जाते हैं। बहुतों की तो जान चली जाती है, वहीं बहुत से ऐसे भी हैं, जो किसी काम के नहीं रह जाते। इसी खतरे से लोगों को बचाने के लिए फिरोजपुर छावनी इलाके में एंटी चाइना डोर समिति भी अपने हिसाब से काम कर रही है। अब जबकि लोहड़ी और बसंत पंचमी के त्यौहार आने वाले हैं तो इन दिनों में बदलती फिजा के साथ रंग-बिरंगी पतंगें भी आसमान में देखने को मिल जाएंगी। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि इनमें बहुत से लोग चाइनीज डोर का इस्तेमाल करते दिखेंगे। इसी को लेकर बुधवार को एंटी चाइना डोर समिति ने आज फिरोजपुर छावनी के तमाम बाजारों में एक जुलूस निकाला।

इस जुलूस (Road March) में जोरा सिंह मान, धर्मू पंडित, मुनीष कुमार, शामा प्रधान समेत समिति के तमाम पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए। इन्होंने लोगों को इस डोर का इस्तेमाल न करने के लिए जागरूक किया। समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने लोगों से अपील की कि वो चाइनीज डोर का इस्तेमाल न करें, ताकि किसी भी पक्षी या व्यक्ति का जीवन खतरे में न पड़े। साथ ही इस दौरान समिति की तरफ से चेतावनी भी दी गई है कि अगर कोई बच्चा चाइनीज डोर के साथ पतंग उड़ाते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। समिति ने जिले के उपायुक्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अन्य प्रशासनिक अफसरों से भी इस अभियान में सहयोग मांगा है और कहा है कि चाइनीज डोर बेचने वालों को पकड़वाने में समिति प्रशासन का पूरा सहयोग करेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button