ReligionWorld

ऑस्ट्रेलिया में स्वामीनारायण मंदिर पर आतंकी हमला; तोड़फोड़ के बाद हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे लिखे खालिस्तानियों ने

मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में उत्तरी उपनगर मिल पार्क में गुरुवार को आतंकी घटना सामने आई है। खालिस्तान समर्थकों ने न सिर्फ यहां स्थित बाप्स स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की, बल्कि वहां भारत विरोधी नारे (हिंदुस्तान मुर्दाबाद) भी लिख डाले। साथ ही खालिस्तानी आतंकी जरनैल सिंह भिंडरांवाला को संत और शहीद बताया। इस घटना को लेकर हिंदू काउंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष मकरंद भागवत ने कहा कि पूजा स्थलों के खिलाफ किसी भी तरह की नफरत और तोड़फोड़ अस्वीकार्य है और हम इसकी निंदा करते हैं।

वारदात को 11 जनवरी की रात 2 से 3 बजे के बीच अंजाम दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया की न्यूज वैबसाइट ऑस्ट्रेलिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक ये हमला खालिस्तान समर्थकों ने किया है। यहां दीवारों को नुकसान पहुंचाया और भारत विरोधी बातें लिख दी। इतना ही नहीं भारतीय आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरांवाला की तारीफ करते हुए उसे शहीद बताया है। साथ ही दीवारों पर ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’ और ‘मोदी हिटलर’ भी लिखा गया है। 12 जनवरी की सुबह जैसे ही लोगों को इस घटना का पता चला, चारों तरफ आलोचना शुरू हो गई।

घटना को लेकर हिंदू काउंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष मकरंद भागवत ने कहा कि पूजा स्थलों के खिलाफ किसी भी तरह की नफरत और तोड़फोड़ अस्वीकार्य है और हम इसकी निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधि नस्लीय और धार्मिक सहिष्णुता अधिनियम का उल्लंघन है। हमारी सरकार और पुलिस से मांग है कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि हम निश्चित रूप से इस मामले को ऑस्ट्रेलियाई सरकार के समक्ष उठाएंगे। हिंदुओं की जान का खतरा बहुत गंभीर मामला है क्योंकि समुदाय इन खालिस्तान समर्थकों से डरता है।

BAPS स्वामीनारायण मंदिर ने कहा-हम शांति के लिए यहां प्रार्थना करते हैं। इस बर्बरता और नफरत भरे हमलों से बहुत दुखी हैं। इस मामले की जांच के बाद हम पूरा बयान जारी करेंगे। वहीं, नॉर्दर्न मेट्रोपॉलिटन रीजन के लिबरल सांसद इवान मुल्होलैंड ने कहा है कि ये घटना बेहद परेशान करने वाली है। हम इसकी निंदा करते हैं। इस मामले में एक कंप्लेन भी दायर की गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button