Science And Technology

आपके बजट में ही रहेगा Smart Phone, भारत सरकार का नहीं है सस्ते मोबाइल पर बैन लगाने का काेई पलान

नई दिल्ली. स्मार्टफोन आपके बजट में ही रहेगा। बीते कुछ दिनों से भारत में सस्ते चाइनीज फोन बंद होने की अटकले खतम हो गई हैं। भारत सरकार के टॉप अधिकारीयों ने इस पर अपना रुख साफ़ करते हुए कहा है कि सरकार की चीनी कंपनियों को स्मार्टफोन बाजार से प्रतिबंधित करने की कोई प्लानिंग नहीं है। भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल मार्केट है। भारत के मोबाइल बाज़ार में चीनी कंपनियों ने अपना दबदबा बनाया हुआ है, जिससे घरेलू मोबाइल कंपनियों को काफी नुकसान हो रहा है।

भारत में 12000 रुपये से कम के चीनी स्मार्टफोन को बैन करने से जुड़ी रिपोर्ट पर मामले से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक्स और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री के अधिकारी ने कहा है कि उनके पास ऐसा कोई प्रस्ताव विचार के लिए नहीं आया है। काउंटरपॉइंट रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार, जून तिमाही में चीनी कंपनियों ने Xiaomi, Realme, Oppo और Vivo जैसी कंपनियों ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार का 63% कब्जा लिया है। अधिकांश चीनी कंपनियां भारत में अपने फोन की मैन्युफैक्चरिंग करती हैं। 

Show More

Related Articles

Back to top button