ChandigarhIndiaLatest NewsPunjab

देर रात हथियारबंद गुंडों ने रोकी थी संपादक की राह, दहशत फैलाने की कोशिश का SP-D ने लिया संज्ञान; खुद फोन करके दिया हिफाजत का भरोसा

  • बुधवार देर रात फिरोजपुर के बस्ती टैंकां वाली में हथियारबंद बदमाशों ने रोका था शब्द चक्र न्यूज के संपादक सुनील प्रभाकर का रास्ता

फिरोजपुर. फिरोजपुर पुलिस ने पत्रकार को डराने की साजिश की घटना का संज्ञान ले लिया है। पुलिस प्रशासन की तरफ से एसपी-डी रणधीर कुमार ने आश्वासन दिया है कि आम आदमी के हकों की रक्षा हर हाल में होगी। इलाके में गुंडा तत्वों को नहीं पलने दिया जाएगा। लोगों को किसी भी बात के खौफ में जीने की जरूरत नहीं है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव और फिरोजपुर जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कंवरदीप कौर के निर्देशों का हर स्थिति में पालन होगा। खासकर फिरोजपुर शहर और छावनी के बीच स्थित बस्ती टैंकां वाली में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर पूरा ध्यान देगी। पत्रकारों के घरों को जोड़ती गलियों पर गश्त बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा एसपी-डी ने लापरवाही बरतने वाले बस्ती टैंकां वाली चौकी के स्टाफ की भी जांच करवाएगी।

ये है पूरा मामला

बता दें बुधवार देर रात फिरोजपुर के बस्ती टैंकां वाली स्थित गली नंबर 9 में कुछ हथियारबंद बदमाशों ने शब्द चक्र न्यूज के पंजाब-हरियाणा संपादक सुनील प्रभाकर का रास्ता रोक लिया था। ये लोग वरिष्ठ पत्रकार को सबक सिखाने जैसी बात भी कर रहे थे। जैसे-तैसे रास्ता बदलकर सुनील प्रभाकर अपने घर को लौटे और गुरुवार सुबह जब स्थानीय पुलिस चौकी में जाकर इस घटनाक्रम की जानकारी देते हुए इलाके में पुलिस की चौकसी पर बात की गई तो वहां मौजूद स्टाफ के तीन कर्मचारियों ने कुछ नहीं कर सकने की बात कह डाली। पढ़ें क्या था पूरा घटनाक्रम…

हालांकि उस वक्त एसएसपी और एसपी-डी से बात करने की कोशिश की तो दोनों में से किसी से भी संपर्क नहीं हो सका था। इसके बाद जैसे ही शब्द चक्र न्यूज ने अपने वरिष्ठ साथी के साथ घटी घटना की जानकारी पर आधारित खबर प्रकाशित की और जब यह पुलिस के आला अफसरान  के संज्ञान में आई तो पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया। एसपी-डी रणधीर कुमार ने खुद ही घटना के भुक्तभोगी शब्द चक्र न्यूज के संपादक सुनील प्रभाकर को फोन करके पूरी जानकारी ली। उन्होंने आश्वासन दिया कि इलाके में किसी भी तरह से गुंडा तत्वों को सिर नहीं उठाने दिया जाएगा। इस संबंध में फिरोजपुर छावनी और सिटी थानों की पुलिस को कड़े निर्देश दे दिए गए हैं कि जल्द से जल्द बस्ती टैंकां वाली इलाके में आपराधिक प्रवृति के लोगों की पूरी जानकारी जुटाकर यथोचित कार्रवाई की जाए। विभिन्न मीडिया हाउसेज के पत्रकार साथियों के घरों को आते-जाते गली नंबर 8 और 9 समेत सभी रास्तों पर पुलिस पूरी चौकसी रखेगी। साथ ही बस्ती टैंकां वाली चौकी में पत्रकार के साथ लापरवाहीभरा बर्ताव करने वाले पुलिस मुलाजिमों को लेकर भी जांच कराई जाएगी और बनती कार्रवाई की जाएगी।

चार्ज संभालने के थोड़े ही दिन के भीतर वाहन चोरों पर की बड़ी कार्रवाई

उधर उल्लेखनीय पहलू यह भी है कि रणधीर कुमार ने अभी थोड़े दिन पहले ही फिरोजपुर में एसपी-डी के रूप में कार्यभार संभाला है और बहुत कम समय में उन्होंने इलाके में वाहन चोरों की कमर तोड़ने की दिशा में सराहनीय काम किया है। सोमवार को ही जिले के जिले के सीमावर्ती ममदोट इलाके में वन विभाग की पुरानी बिल्डिंग में छिपाई गई चोरी की 23 मोटरसाइकल बरामद की हैं। एसपी-डी ने कहा कि सरहदी इलाकों में नाकों पर पहले से चौकसी है, हालांकि इसे और टाइट किया जाएगा। अब ताजा घटनाक्रम पर भी संज्ञान लेते हुए उन्होंने पूरी चौकसी का आश्वासन दिया है। उनके द्वारा उठाए जा रहे सराहनीय कदमों की शब्द चक्र न्यूज खुले मन से प्रशंसा करता है।

Show More

Related Articles

Back to top button