हिम चक्र

सलूणी गवर्नमैंट कॉलेज में सांसद हर्ष महाजन ने किया कामधेनु चेयर का औपचारिक उद्घाटन

राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा

चम्बा जिले को आकांक्षी जिले से प्रेरणात्मक जिले में बदलने के प्रयास की कड़ी में राजकीय महाविद्यालय सलूणी में सांसद हर्ष महाजन द्वारा कामधेनु चेयर का औपचारिक शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि महोदय एवं अन्य मेहमानों ने सबसे पहले महाविद्यालय परिसर में पौधा लगाया। कामधेनु चेयर राजकीय महाविद्यालय सलूणी एवम इनडो यूरोपियन चैंबर ऑफ स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज द्वारा संचालित कामधेनु चेयर के बीच हुए समझौता ज्ञापन के परिणामस्वरूप गठन किया गया है।

हाल ही में 14 सितंबर को यह एमओयू साइन किया गया था और एक सप्ताह के भीतर ही आदरणीय सांसद श्री हर्ष महाजन जी ने औपचारिक उद्घाटन भी कर दिया। इस उपलक्ष्य पर उनके साथ श्री डी एस ठाकुर, विधायक डलहौजी विधान सभा क्षेत्र, धीरज नरयाल, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, विनीत विज जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, कार्यकर्ता रशीद मालिक तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस चेयर का उद्देश्य समझाते हुए चैंबर के सचिव श्री मनोज सिंह ने बताया कि कामधेनु चेयर का उद्देश्य युवाओं के मन में उद्यमशीलता का पोषण करना है ताकि आकांक्षी जिला चंबा को भारत का प्रेरणादायक जिला बनाया जा सके।

प्राचार्य डॉ. महिंदर कुमार सलारिया ने कामधेनु चेयर के महत्व के बारे में बताते हुए हर्ष महाजन एवम अन्य को बताया कि इस चेयर का उद्देश्य विकास खंड सलूणी की सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामीण उद्यमिता का सृजन करना और छात्रों को तैयार करना है। इसके लिए महाविद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्रों को प्राथमिक अनुसंधान पर आधारित रिसर्च असाइनमेंट दी जाएगी जिसका मुख्य उद्देश्य पूरे ब्लॉक में उपलब्ध संसाधनों की मैपिंग की जायेगी एंड इकट्ठे किए गए डाटा को वैज्ञानिक ढंग से प्रोसेस करके प्रशासन एवं केंद्र और राज्य सरकार को भेजा जाएगा जिस पर अंत में कार्य योजना त्यार कर के इसे कार्यान्वित किया जायेगा। हर्ष महाजन ने महाविद्यालय द्वारा लिए जा रहे इनिशिएटिव को सराहा और अपना पूर्ण सहयोग का वादा किया। उन्होंने सभी छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए विद्यार्थियों की समस्याओं को सुना।

प्राचार्य ने सांसद के समक्ष महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के लिए हॉस्टल और कार्यरत प्राध्यापकों एवम कर्मचारियों के लिए स्टाफ क्वार्टर की मांग रखी, जिसे सांसद महोदय ने स्वीकार हर संभव सहायता का वादा किया। उन्होंने प्राचार्य को जल्दी से सभी डॉक्युमेंट्स जमा कराने का निर्देश दिया। इस उपलक्ष पर राजकीय महाविद्यालय सलूणी के पीटीए प्रधान श्री दिनेश राणा, उपाध्यक्ष श्रीमती विमला देवी, ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन के प्रधान श्री अनिल कुमार एवं कार्यकारणी के अन्य सदस्य एवं सभी शिक्षक और गैर शिक्षक मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button