घूमती सूचनाएं

World Mental Health Day: जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को कपिल देव ने दिखाया आईना; कहा-दबाव है तो क्यों खेलते हो IPL

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप के मैदान से छक्का दागकर स्टेडियम में बैठी इंदिरा गांधी (Former Prime Minister Indira Gandhi) की झोली में गेंद डालने वाले पूर्व इंडियन क्रिकेटर कपिल देव (Former Cricketer Kapil Dev) ने क्रिकेट खिलाड़ियों को आईना दिखाने का काम किया है। एक कार्यक्रम में कपिल देव ने बड़े ही सख्त लहजे में कहा, ‘जो खिलाड़ी वर्कलोड के प्रेशर की दुहाई दे रहे हैं, असल में उनके अंदर क्रिकेट का जुनून ही नहीं है। अगर आपको खेल से प्यार से है तो फिर दबाव और तनाव कैसा?’ इतना ही नहीं कपिल देव ने आगे कहा कि अगर दबाव है तो मत खेलो आईपीएल। कपिल देव ने अपने इस बयान से जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) जैसे उन खिलाड़ियों पर निशाना साधा है, जो लगातार हो क्रिकेट के कारण ब्रेक पर चले जाते हैं और बड़े टूर्नामेंट से पहले अपनी फिटनैस खो देते हैं। हालांकि पूर्व कप्तान ने किसी भी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया, लेकिन इशारों में उन्होंने बता दिया कि वह किसके बारे में बात कर रहे हैं। खास बात यह भी है कि कपिल देव का यह बयान आज उस वक्त आया है, जब पूरी दुनिया मानसिक स्वास्थ्य दिवस (World Mental Health Day) मना रहा है।

इसमें कोई दो राय नहीं कि भारत को अपनी कप्तानी में वन-डे क्रिकेट में पहली बार विश्व कप का खिताब दिलाने वाले कपिल अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। वह क्रिकेट या दूसरे किसी भी मुद्दे पर सटीकता के साथ अपनी बात को रखते हैं। सोमवार को एक कार्यक्रम में कपिल देव ने कहा, ‘मुझे खेलने का जुनून था। यही अंतर है। मैं विषय को थोड़ा बदलना चाहूंगा। मैं इन दिनों टीवी पर बहुत कुछ सुनता हूं। लोग कहते हैं कि दबाव है, हम IPL खेलते हैं, बहुत दबाव है। मैं केवल एक ही बात कहता हूं। मत खेलो। यह दबाव क्या है? यदि आप क्रिकेट से प्यार करते हैं तो कोई दबाव नहीं होना चाहिए। यदि किसी खिलाड़ी के पास खेलने का जज्बा है तो उसके ऊपर दबाव नहीं रहेगा। ‘प्रैशर, डिप्रैशन’ ये अमेरिकी शब्द हैं। दबाव हो या अवसाद, मुझे यह समझ नहीं आता। मैं एक किसान हूं। मैं वहां से आया हूं। हम मजे के लिए खेले और जहां आनंद है, वहां दबाव नहीं हो सकता। गेम को इंज्वॉय करने में कैसा प्रैशर?’।

हालांकि इस दौरान पूर्व कप्तान कपिल देव ने किसी भी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया है, लेकिन इशारों में उन्होंने बता दिया कि वह किसके बारे में बात कर रहे हैं। दरअसल पिछले कुछ बरसों से लगातार क्रिकेट खेले जा रहे हैं। इस कारण वर्कलोड मैनेजमैंट के कारण खिलाड़ियों को सीरीज की महत्ता और फॉर्मैट के हिसाब से उन्हें समय-समय पर ब्रेक देते रहते हैं, ताकि उन पर अतिरिक्त दबाव नहीं बना पाए। हालांकि कुछ खिलाड़ी तीन फॉर्मेट में खेलते हैं। ऐसे में उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती अपनी फिटनैस को बनाए रखने की होती।

ध्यान रहे, हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम T-20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू T-20 सीरीज में चोटिल हो गए। चोट ऐसी लगी कि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ T-20 सीरीज से तो बाहर हुए ही साथ ही T-20 विश्व कप से भी उनकी छुट्टी हो गई। टीम इंडिया के लिए यह एक बहुत बड़ा झटका है। जसप्रीत बुमराह भारत के लिए T-20 क्रिकेट में डैथ ओवर्स में मोर्चा संभालकर टीम को कई बार जीत दिला चुके हैं, लेकिन उनके नहीं होने से टीम के लिए यह एक बड़ी समस्या बन गई है। टीम खेलने के लिए चली गई, लेकिन अपने पीछे बुमराह के विकल्प की गुत्थी को नहीं सुलझा पाए। हालांकि यह लगभग तय हो चुका है जसप्रीत बुमराह की जगह T-20 विश्व कप में मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया जाएगा। यह अलग बात है इस फैसले का औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Hacklinkholiganbet
holiganbet
holiganbet
Jojobet giriş
Jojobet giriş
Jojobet giriş
casibom giriş
casibom giriş
casibom giriş
xbet
xbet
xbet
marsbahis
tarafbet
marsbahis giriş
tarafbet giriş
extrabet
extrabet giriş
deneme bonusu veren siteler
deneme bonusu veren siteler
deneme bonusu veren siteler
https://www.oceancityboardwalkhotels.com/
https://guvenilir-secilmis-liste.com/
adana escort
Betpas
Vaycasino Güncel Giriş
Vaycasino
Tarafbet güncel giriş
Tarafbet
Marsbahis
Marsbahis güncel giriş