घूमती सूचनाएंधर्म चक्रभरत चक्र

धर्मस्थली पर गुंडागर्दी; गिरे घोड़े को पीटने से रोका तो श्रद्धालुओं पर ही टूट पड़े केदारनाथ धाम के खच्चर वाहक, Video Viral होने के बाद FIR दर्ज

रुद्रप्रयाग. 11वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ के धाम से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। लाखों लोग यहां अपने और अपने चाहने वालों के सुख की कामना लेकर आते हैं, लेकिन बीते दिन यहां गुंडागर्दी की घटना घट गई। एक ओर दिल्ली पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में यहां लोगों की जेब काटने वालों को पकड़ा था, वहीं अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबा केदार के भक्तों और उन्हें धाम तक पहुंचने में मदद करने वाले घोड़ा-खच्चर सुविधा संचालकों के बीच कितनी बुरी तरह से लाठियां चल रही हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है, वहीं रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक ने सभी अधीनस्थ प्रभारियों को इस यात्रा को हर हाल में सुगम और सुरक्षित बनाने के निर्देश दिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार केदारनाथ धाम यात्रा पर आई दिल्ली के महिपालपुर की एक महिला श्रद्धालु तनुका पौण्डार ने सोनप्रयाग कोतवाली में शिकायत देकर बताया है कि 10 जून 2023 को वह और उनके प्रियजन गौरीकुण्ड से केदारनाथ यात्रा के लिए पैदल निकले थे। रास्ते में भीमबली पुल के पास एक घोड़ा बुरी हालत में गिरा हुआ था। उसे देखकर वो वहां रुके और आसपास मौजूद लोगों से मदद मांगी, लेकिन किसी ने कोई मदद नहीं की। इसी दौरान एक व्यक्ति वहां अन्य जीवों को बुरी तरह मार रहा था, उसे ऐसा करने पर टोका तो एकाएक घोड़ों को बाह रहे लोगों की भीड़ जमा हो गई। 4-5 लोगों ने उनके साथ बदतमीजी और मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव में आए अन्य सहयोगियों के साथ भी मारपीट की और  उत्तराखण्ड छोड़ने की धमकी भी दी। 12 जून को वापसी में उसने पुलिस को यह शिकायत दी।

पुलिस ने इस शिकायत को दर्ज कर लिया है, वहीं रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक ने सभी अधीनस्थ प्रभारियों को केदारनाथ धाम यात्रा को सुगम, सरल और सुरक्षित बनाए जाने के लिए निर्देश दिए हैं। कहा है कि 11वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदार के दर पर पहुंच रहा हरेक श्रद्धालु स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सके, ऐसे में श्रद्धालुओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Hacklink
Warning: mysqli::__construct(): (HY000/1040): Too many connections in /home/cstore/public_html/guncel.php on line 8
Veritabanına bağlanırken hata oluştu: Too many connectionsjojobetdeneme bonusu veren sitelerfethiye escortfethiye escortesenyurt escortesenyurt spaesenyurt spabeylikdüzü spaavcılar masaj salonubakırköy masaj salonubeylikdüzü spabaşakşehir masaj salonuavcılar spaspaesenyurt spabeylikdüzü spaavcılar spabahçeşehir masaj salonuşirinevler masaj salonubeylikdüzü masaj salonubeylikdüzü masaj salonuesenyurt masaj salonubeylikdüzü masaj salonuesenyurt masaj salonuavcılar masaj salonu
eskişehir web sitesiseo fiyatlarıMedyumAntika alanlarAntika alanlarAntika alanlarAntika alanlarAntika Eşya alanlarAntika Eşya alanlarantikaweb sitesi yapımıAntika mobilya alanlarAntika mobilya alanlardijital danışmanlıkantika alımıgoogle ads çalışmasıEskişehir Web Tasarımtoroslar evden eve nakliyat
News Hub