Himachal PradeshIndiaLatest News

चंबा में वन विभाग की टीम ने तेंदुए को किया काबू, रिहायशी इलाके में घुसकर इतने मवेशियों को उतार चुका मौत के घाट

राजेन्द्र ठाकुर/चंबा

चंबा जिले की पल्यूर पंचायत में चार भेड़-बकरियों को मौत के घाट उतारने वाले तेंदुए को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है। तेंदुआ पिछले कुछ दिन से बार-बार रिहायशी इलाके में घुस रहा था, जिसके चलते ग्रामीण काफी सहमे हुए थे। हालांकि तेंदुए ने अभी तक किसी भी इंसान पर हमला नहीं किया है, लेकिन पशुशाला में घुसकर यह चार भेड़-बकरियों को मौत के घाट उतार चुका था। इसके बाद बार-बार उसकी दस्तक होने से ग्रामीणों को बच्चों की चिंता सता रही थी। इसके चलते ग्रामीण वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग कर रहे थे।

तेंदुए को पकड़कर ग्रामीणों को राहत देने के लिए वन विभाग की टीम ने शुक्रवार रात को गांव में दो पिंजरे लगा दिए। साथ ही रातभर विभागीय टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए पंचायत के आसपास गश्त करती रही, लेकिन रात को तेंदुआ वहां नहीं पहुंचा। शनिवार को सुबह के समय जैसे ही तेंदुए ने इलाके में दस्तक दी तो विभागीय टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे दबोच लिया। फिलहाल तेंदुए को उपचार के लिए पशु चिकित्सालय में रखा गया है। 24 घंटे की देखभाल के बाद उसे छोड़ने का निर्णय किया जाएगा। वनमंडल अधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि पल्यूर में बार-बार दिखाई देने वाले तेंदुए को पकड़ लिया गया है। अब उच्चाधिकारी से चर्चा करके उसे छोड़ने का फैसला लिया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button