Himachal PradeshIndiaLatest NewsPolitics

Manohar Murder Case: पूरे हिमाचल में फिर लगे ‘मनोहर हम शर्मिंदा हैं-तेरे कातिल जिंदा हैं’ के नारे; BJP ने हर जिले से भेजे राज्यपाल के नाम ज्ञापन; दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

  • गुमशुदगी की शिकायत की जांच कर रही पुलिस को 9 जून को नाले में बोरी में बंधे मिले थे थरौली गांव के 22 वर्षीय मनोहर लाल की लाश के 7-8 टुकड़े
  • मामले को कथित तौर पर प्रेम प्रसंग से जोड़े जाने की हो रही हर तरफ आलोचना, मुस्लिम परिवार पर कार्रवाई के लिए धार्मिक और राजनैतिक संगठन एक

चंबा(राजेन्द्र ठाकुर). हिमाचल के चंबा में मनोहर लाल हत्याकांड में कार्रवाई के लिए शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी सड़कों पर उतर आई। पूरे प्रदेश में ‘मनोहर हम शर्मिंदा हैं-तेरे कातिल जिंदा हैं’ के नारे लगाते हुए सैकड़ों की तादाद में भाजपा कार्यकर्ता विभिन्न जगह से रोष मार्च निकालने के बाद जिला मुख्यालय पहुंचे। जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन भेजे। इनमें मनोहर का कत्ल करने वाले लोगों को फांसी की सजा, इस परिवार द्वारा कब्जाई गई सरकारी जमीन की जांच और मृतक मनोहर के परिवार को आर्थिक मदद की मांग की गई। साथ ही भाजपा नेताओं ने कहा कि हर धर्म-जाति में एक-दो आदमी विवादित मिल ही जाता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि ऐसे लोगों के चक्कर में आपसी भाईचारा बिगाड़ लिया जाए। चंबा एक शांतिप्रिय जिला है और यहां शांति हर हाल में बनी रहनी चाहिए। इसके अलावा इन मांगों को नहीं माने जाने की स्थिति में भाजपाइयों ने प्रशासन को बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी।

बता दें कि चंबा जिले के सलूणी उपमंडल में पड़ते गांव थरौली के 22 वर्षीय मनोहर लाल पुत्र रामू अधवार 6 जून से घर से लापता था। परिजनों ने इसकी पुलिस में शिकायत दी। 9 जून को उसके शरीर के 7-8 टुकड़े नाले में बोरी में मिले। यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है और हत्या का आरोप अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर है। बताया जा रहा है कि मनोहर पहाड़ी वाले स्थित अपने घर से दूसरे घर के लिए निकला था। रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हुए मनोहर के परिजनों ने अपने स्तर पर युवक को तलाश की और साथ्न ही पुलिस में शिकायत दी। नाले में बोरी में मिले एक युवक के क्षत-विक्षत शव के मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। जहां तक हत्या की वजह की बात है, पता चला है कि मनोहर लाल मुस्लिम समुदाय की एक लड़की से प्यार करता था। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन लड़की के घर वालों को यह रिश्ता नामंजूर था। इसी के चलते मनोहर की हत्या करके उसके 8 टुकड़े किए और फिर बोरी में बांधकर नाले में फैंक दिया गया था। इस मामले को लेकर अब पीड़ित परिवार और विभिन्न धार्मिक-राजनैतिक संगठनों की तरफ से कार्रवाई की मांग की जा रही है।

शनिवार के रोष प्रदर्शन में भाजपा नेताओं ने कहा कि घटना के पीछे जिस परिवार का हाथ बताया गया है, उसकी पृष्ठभूमि पहले से ही संदिग्ध रही है। यह परिवार इस क्षेत्र में पहले भी ऐसी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। इस घटना को प्रेम प्रसंग की झूठी कहानी से जोड़ जा रहा है। पुलिस प्रशासन आरोपियों पर बनती कार्रवाई करने में नाकाम रहा है, जिसके चलते आरोपी परिवार ने कई सबूत मिटाने की भी कोशिश की। ग्रामीणों की मानें तो इस परिवार ने सैकड़ों बीघा सरकारी भूमि कब्जा रखी है। इस क्षेत्र में इस घटना से पहले भी कई भेड़ पालकों और फुहालों के गायब होने की सूचनाएं समय-समय पर मिलती रही हैं, लेकिन उन घटनाओं पर भी प्रशासन ने कभी कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की। ताजा घटना के बाद चंबा जिले के साथ-साथ पूरे प्रदेश में आक्रोश का वातावरण है।

ऐसे में भारतीय जनता पार्टी मांग करती है कि मनोहर लाल हत्याकांड की जांच एनआईए से करवाकर दाषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। पहले लापता हुए लोगों के मामलों की छानबीन के लिए सरकार विशेष टीम गठित करके उचित कार्रवाई की दिशा में कदम उठाए। मनोहर की हत्या में लिप्त परिवार ने सरकारी भूमि पर जो नाजायज कब्जा कर रखा है, उसकी विभागीय जांच हो और सरकारी भूमि को इस परिवार के कब्जे से मुक्त करवाया जाए। इसके अलावा मनोहर लाल के गरीब एवं दलित परिवार को उचित आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। अगर इन मांगों नहीं माना गया तो भाजपा पूरे प्रदेश में एक जन आंदोलन खड़ा करेगी। कोई भी हालात बिगड़े तो उनके लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button