Himachal PradeshIndiaLatest NewsReligion
Trending

Manohar Murder Case: इंसाफ की मांग के लिए जन आक्रोश रैली; पूरे जिले के बाजार बंद, सड़कों पर उतरी हजारों की भीड़

9 जून को नाले से बरामद की गई थी 6 जून से लापता सलूणी उपमंडल में पड़ते गांव थरौली के 22 वर्षीय मनोहर लाल की लाश, बोरी में थे 8 टुकड़े

राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा

हिमाचल प्रदेश के चंबा में बहुचर्चित मनोहर लाल हत्याकांड में इंसाफ की मांग को लेकर संघर्ष जारी है। गुरुवार को फिर से पूरे जिले के बाजार बंद रहे और सड़कों पर हजारों की भीड़ ‘मनोहर हम शर्मिंदा हैं-तेरे कातिल जिंदा हैं’ के नारे लगाती दिखी। पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और न्याय की मांग को लेकर संघणी हत्याकांड संघर्ष समिति के आह्वान पर जन आक्रोश रैली निकाली गई, जिसमें 5 हजार के करीब लोग शामिल हुए। दूसरी ओर सुरक्षा के मद्देनजर जिला मुख्यालय पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

ये है पूरा मामला

बता दें कि चंबा जिले के सलूणी उपमंडल में पड़ते गांव थरौली के 22 वर्षीय मनोहर लाल पुत्र रामू अधवार की बीते दिनों बड़ी निर्दयता के साथ हत्या कर दी गई। अभी तक की जानकारी के अनुसार मनोहर 6 जून की अलसुबह अपने पहाड़ वाले घर से शहर के भीतर स्थित दूसरे घर के लिए निकला था, जिसका दो-तीन दिन तक कोई सुराग नहीं मिला। यहां तक कि परिवार की तरफ से पुलिस में भी रिपोर्टर दर्ज कराई जा चुकी थी। इसी बीच 9 जून को उसकी लाश नाले में एक बोरी में बंद मिली। लाश के कातिलों ने 8 टुकड़े कर रखे थे। पुलिस प्रशासन के मुताबिक यह मामला कथित तौर पर प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है, जबकि परिवार के लोग, इलाके के धार्मिक और राजनैतिक संगठन इस तथ्य को झूठा बता रहे हैं। आरोप मुस्लिम समुदाय के एक परिवार पर है। कहा जा रहा है कि मनोहर लाल इस परिवार की एक लड़की से प्यार करता था। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन लड़की के घर वालों को यह रिश्ता नामंजूर था। इसी के चलते मनोहर की हत्या कर दी गई।

सुबह 11 बजे चौगान नंबर-2 से निकाली गई विशाल जन आक्रोश रैली

अब पिछले कई दिन से यह मामला न सिर्फ स्थानीय प्रशासन के लिए, बल्कि हिमाचल प्रदेश सरकार के लिए भी फजीहत बना हुआ है। पूरे प्रदेश में इंसाफ की मांग को लेकर रोष प्रदर्शनों का दौर जारी है। इसी बीच गुरुवार को जिला मुख्यालय, तीसा, बैरागढ़, खज्जियार, साहो, बनीखेत, भरमौर, चुवाड़ी और सिहुंता में बाजार बंद रहे। संघणी हत्याकांड संघर्ष समिति के आह्वान पर सुबह 11 बजे चौगान नंबर-2 से विशाल जन आक्रोश रैली निकाली गई। इसमें 5 हजार के करीब लोग शामिल हुए और सभी ने एक ही सुर में मृतक को न्याय दिलवाने की मांग की। एक ओर इस रैली को देखते हुए अलसुबह से ही बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। इक्का-दुक्का लोग ही सुबह की सैर करने के लिए बाजार में चहलकदमी करते दिखाई दिए।

जिला मुख्यालय पर पुलिस बल तैनात, सलूणी में धारा-144 जारी

उधर, पुलिस विभाग की ओर से जन आक्रोश रैली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए अपने स्तर पर प्रयास किए गए। जिला मुख्यालय पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सलूणी उपमंडल में धारा 144 लागू लागू की गई है। वहीं, प्रदेश सवर्ण समाज के अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर के धारा 144 तोड़ने को लेकर भरमौर-पठानकोट मार्ग पर गोली जीरो पॉइंट पर पुलिस तैनात की गई है। चोहड़ा-सलूणी की ओर जाने वाले हर वाहन की गहनता से जांच करने के बाद भेजा जा रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button