World

बांग्लादेश की ‘सोहणी’ ने तैरकर की Indian ‘महिवाल’ के लिए नदी पार, अब है इस हाल में

कलकत्ता. आप सबने उत्तर भारत के पंजाब की सदियों पुरानी सोहणी-महिवाल की प्रेमकहानी तो बड़े-बुजुर्गों से खूब सुनी होगी। ऐसी ही एक कहानी हाल ही में भारत के पूर्वी हिस्से में इससे मिलती-जुलती एक कहानी सामने आई है। फर्क सिर्फ इतना सा है कि पुरानी कहानी में दोनों प्रेमी नदी में डूबकर मर जाते हैं, लेकिन हाल की कहानी में ‘सोहणी’ बन अपने यार के लिए गंगा-ब्रहमपुत्र के सुंदरवन डेल्टा पार करने वाली इस लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह स्थिति भी पंजाब की भारत-पाकिस्तान सरहदी पृष्ठभूमि पर एक फिल्म रैफ्यूजी के गाने ‘पंछी, नदिया, पवन के झोंके, कोई सरहद न इन्हें रोके, सरहद इंसानों के लिए हैं, सोचो क्या पाया तुमने और मैंने इंसां होके…’ की याद दिलाती है। आइए इस कहानी को थोड़ा और गहराई से जानने का प्रयत्न करते हैं…

बताया जा रहा है कि बांग्लादेश की 22 साल की लड़की कृष्णा मंडल की दोस्ती भारत के पश्चिमी बंगाल के अभिक मंडल के फेसबुक (Facebook) के जरिये हुई थी। दोनों ने एक होने का फैसला किया तो बिना पासपोर्ट के कृष्णा को भारत में एंट्री नहीं मिल रही थी। ऐसे में कृष्णा ने परेशान होकर सुंदरवन डेल्टा को तैरकर भारत आने का मन बनाया।

बांग्लादेश की ‘सोहणी’ ने तैरकर की Indian ‘महिवाल’ के लिए नदी पार, अब है इस हाल में

कृष्णा लगभग एक घंटे नदी में तैरी और भारत की सीमा में पहुंची। उसने पिछले हफ्ते कलकत्ता के मंदिर में शादी कर ली। पुलिस को खबर लगी तो कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों का कहना है कि उसके पास भारत आने के जरूरी दस्तावेज नहीं हैं। उसे बांग्लादेश बॉर्डर पर अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा। अब कृष्णा का पति अभिक मंडल काफी परेशान है और कानूनी मदद लेने की सोच रहा है।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है

ध्यान रहे, सुंदरवन के जंगल 10 हजार वर्ग किमी क्षेत्र में भारत और बांग्लादेश में फैले हुए हैं। इनमें से लगभग 60 फीसदी हिस्सा दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश में, जबकि 40 फीसदी हिस्सा भारत के बंगाल में स्थित है। भारत में यह दक्षिण 24 परगना और उत्तर 24 परगना में स्थित है। बंगाल टाइगर यहां का प्रमुख प्राणी है। फिशिंग कैट, जंगल कैट, लेपर्ड कैट भी यहां प्रमुखता से मिलती हैं। ऊदबिलाव (स्मूद इंडियन ऑटर), छोटे पंजे वाले ऊदबिलाव (स्मॉल क्लॉड ऑटर) भी नजर आ जाते हैं। जलीय प्राणियों में जो अक्सर ज्वारीय पानी में दिखाई देते हैं, में शामिल हैं – इंडो पैसिफिक हम्प बैक्ड डॉलफिन, इरावाडी डॉलफिन आदि। बावजूद इसके यह पहली बार नहीं हुआ है कि कोई सुंदरवन से तैरकर सरहद पार भारत आया हो।  इस साल की शुरुआत में भी एक युवक चॉकलेट खरीदने के लिए ऐसे ही भारत में आन घुसा था। तब अदालत ने उसे 15 दिन की जेल की सजा सुनाई थी।

Show More

Related Articles

Back to top button