हिंदी खबरें

BJP उम्मीदवार डॉ. राजीव भारद्वाज बोले-झूठी गारंटियों के चप्पू नहीं लगा सकते कांग्रेस की नैया पार

राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा

कांगडा-चंबा लोकसभा के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ. राजीव भारद्वाज ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार और केंद्र स्तर के कांग्रेस नेतृत्व पर जमकर हमला बोला। हालिया लोकसभा चुनाव के माहौल को लेकर डॉ. भारद्वाज ने कहा कि झूठी गारंटियों के सहारे चुनावी वैतरणी पार करने का सपना देख रही कांग्रेस अपने ही चक्रव्यूह में फंस चुकी है। झूठी गारंटियों के चप्पू कांग्रेस की नैया पार नहीं लगा सकते, क्योंकि इनके चलते लोग खुद को ठगा सा महसूस करने करने लगे हैं और भाजपा के पक्ष में मतदान करने का मन बना चुकी है।

भाजपा प्रत्याशी मंगलवार को चंबा जिला मुख्यालय पर मीडिया से मुखातिब हो रहे थे। उन्होंने दावा किया कि चुनाव प्रचार अभियान के दौरान मिल रहे जनसमर्थन से नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री की कुर्सी मिलती साफ दिखाई दे रही है। मौजूदा लोकसभा चुनाव का माहौल राजनैतिक पार्टियों का नहीं, बल्कि जनता जर्नादन का चुनाव नजर आ रहा है। अगर कांगडा-चंबा संसदीय क्षेत्र की जनता चुनाव में वोट का आशीर्वाद देकर संसद में प्रतिनिधित्व करने का मौका देती है तो केंद्र प्रायोजित योजनाओं को बेहतर तरीके से धरातल पर उतारा जाएगा।

विकास को लेकर किए ये दावे

डाॅ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि आकांक्षी जिला चंबा में पर्यटन की अपार संभावनाओं का दोहन करके लोगों को स्वरोजगार से जोडा जाएगा। सिकरीधार सीमेंट कारखाने को लेकर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार का ड्रीम प्रोजैक्ट है। इस प्रोजैक्ट को सिरे चढ़ाने का भी प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए एक विजन के तहत कार्य करेंगे।

उधर, बीते दिन भाजपा प्रत्याशी डाॅ. राजीव भारद्वाज ने भद्रम सहित कई जगह नुक्कड़ जनसभाओं में हिस्सा लिया। इस मौके पर पूर्व सदर विधायक पवन नैय्यर, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य जय सिंह, जिला भाजपा प्रधान धीरज नरियाल और जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button