HaryanaIndiaLatest NewsPoliticsScience And TechnologyViral

So Strange! बेटा 44 साल का तो मां 30 की भी नहीं हुई; अब हरियाणा सरकार के ‘फूफा’ को जिंदा करने वाले नवीन जयहिंद अपने अंदाज में पूछेंगे How It Is Possible?

Mother Is Younger Then Son: दुनिया की सबसे बड़ी सच्चाई है, ‘मां बेटे से तो ताऊ हमेशा पिता से बड़े ही होते हैं’, लेकिन अगर बेटा 44 साल का हो गया हो और मां 30 की भी नहीं हुई हो तो क्या यह अजीब नहीं है? भई बिलकुल है। प्रशासन के लिए बेशर्मी वाली बात तो यह भी है कि उसके द्वारा इस अनोखे मामले की शिकायत की कोई सुनवाई नहीं की जा रही। अब गेंद एक ऐसे आदमी के पाले में पहुंच चुकी है, जो हर अटपटे हालात का अपने ही हिसाब से जवाब मांगता है और उसे अंजाम तक पहुंचाने से पहले दम भी नहीं लेता। यह शख्स कोई और नहीं, बल्कि आम आदमी पार्टी नेता नवीन जयहिंद हैं। वही नवीन जयहिंद, जिन्होंने हरियाणा की मनोहर सरकार के फूफा को जिंदा कर दिया था। अब रिश्तों में उम्र के अनसुलझे मामले को लेकर भी जयहिंद ने एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। आइए जरा जानते हैं कि क्या है पूरा मामला…

मां को बेटे की छोटी बहन की उम्र का बना दिए जाने का यह मामला हरियाणा के झज्जर जिले के गांव छारा से जुड़ा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार गांव के सुनील कुमार की उम्र करीब 44 साल हो चुकी है। आधार कार्ड में उसकी जन्मतिथि 17 जुलाई 1979 है। हैरानी तो इस बात की हो रही है कि उसकी मां संतोष को सरकारी डॉक्यूमैंट्स में 1 जनवरी 1994 को जन्मी यानि सिर्फ 29 साल की दिखा गया जा रहा है। इस हिसाब से छोटे बेटे अनिल की उम्र भी अपनी मां से करीब एक साल ज्यादा है।

इस परिवार के लोगों ने बताया कि वे अपनी मां की उम्र ठीक करवाने के लिए खूब दौड़- धूप कर चुके हैं, लेकिन कहीं उनका समाधान नहीं हुआ, इसलिए वो मंगलवार को रोहतक के सैक्टर 6 स्थित नवीन जयहिंद के आवास पर पहुंचे हैं। नवीन जयहिंद ने इस परिवार की समस्या सुनने के बाद प्रशासन और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह में समाधान किया जाना चाहिए। पीड़ित धक्के खाकर थक चुके हैं, ऐसे में अधिकारी खुद घर जाकर इनकी शिकायत का निपटारा करें। अगर ऐसा नहीं किया तो वह आंदोलन करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button