Haryana

HNCB ने 9 महीने में 315 मामलों में नशे के 454 सौदागरों को किया अंदर; 1370 किलो गांजा, 23 किलो चरस और ढाई किलो हैरोइन की बरामद

चंडीगढ़. हरियाणा में नशे को जड़ से मिटाने के लिए हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HNCB) लगातार काम कर रही है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) ओपी सिंह के मार्गदर्शन में ब्यूरो ने 9 महीने में ही कुल 315 एफआईआर दर्ज की और इन मामलों में 454 नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में सफलता हासिल की है।

इस बारे में पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अम्बाला जिले ने सबसे अधिक 39 एफआईआर दर्ज कर 59 तस्कर गिरफ्तार किये है, वहीं गुरुग्राम जिले ने 33 एफआईआर दर्ज कर 35 आरोपी हिरासत में लिए है। कुरुक्षेत्र ने 27, भिवानी, फरीदाबाद, हिसार, करनाल ने 26 व रोहतक ने 24 एफआईआर दर्ज की है। वहीं अम्बाला यूनिट ने 59, कुरुक्षेत्र ने 51, हिसार ने 48, करनाल ने 47, गुरुग्राम ने 35 और फतेहाबाद और फरीदाबाद ने 34-34 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि इन छापेमारी में तक़रीबन 2.5 किलो हैरोइन, 23 किलो चरस, 1370 किलो गांजा, 41 किलो अफीम, 1228 किलो ओपियम पॉपी स्ट्रॉ जब्त की है। वहीं सभी यूनिट द्वारा इस वर्ष सितम्बर माह तक 4 ग्राम कोकीन, 20 हज़ार गोलियां, 3964 कैप्सूल, 3365 बोतल व 119 नशे के इंजेक्शन ज़ब्त किए हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष सितम्बर माह तक वाणिज्यिक मात्रा के एनडीपीएस केस में अम्बाला ने 9, हिसार ने 9, रोहतक व सिरसा ने 5-5 एफआईआर दर्ज की है और इसी दौरान हिसार ने 24, अम्बाला ने 13, फरीदाबाद ने 12, करनाल ने 10 व रोहतक ने 8 आरोपियों को उक्त केसों में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

HNCB की सभी यूनिट में होगी साइबर सेल की स्थापना, अच्छा काम करने पर होंगे सम्मानित

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HNCB) की सभी इकाइयों में साइबर सेल की स्थापना की जाएगी। साइबर सेल की सहायता से नशा तस्करों के कॉल डंप, सीसीटीवी फुटेज आदि सबूत इकठ्ठा किए जाएंगे, ताकि अपराधी किसी भी तरह से बच ना सके। वहीं, साइबर सेल की रिपोर्ट के आधार पर नशा तस्करों की धर पकड़ की जाएगी। ब्यूरो के चीफ ओपी सिंह ने अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को समय समय पर सम्मानित भी किए जाने का भी ऐलान किया है।

ड्रग्स के खिलाफ जनता को करेंगे जागरूक, हेल्पलाइन नंबर पर दें शिकायत

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जनता को अलग अलग जनसम्पर्क कार्यक्रमों के ज़रिए ड्रग्स के खिलाफ जागरूक किया जाएगा। इस संबंध में सभी यूनिट को दिशा निर्देश जारी किए गए है। आम जन से अपील करते हुए बताया कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई देता है तो बेफिक्र होकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर नंबर 90508–91508 पर सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम पता पूर्णता गुप्त रखा जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button