Himachal Pradesh

500 मीटर नीचे नदी में गिरी Bolero Camper; बर्फीले पानी में डूबने से 5 लोगों की मौत

किन्नौर. हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बुधवार को एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। वाकया उस वक्त का है, जब एक बोलेरो कैंपर में सवार होकर कुछ लोग महिंद्रा कंपनी के शोरूम से कहीं जा रहे थे। रास्ते में गाड़ी अचानक बेकाबू होकर लगभग 500 मीटर नीचे नदी में जा गिरी। इसके बाद इसमें सवार पांच लोगों की जान चली गई।

हादसा किन्नौर के शिल्टी रोड लिंक रोड पर हुआ है। इस बारे में किन्नौर के एसपी विवेक चहल ने बताया कि बोलेरो कैंपर शूद्रंग पंचायत स्थित महिंद्रा कंपनी के शोरूम से सांगला की ओर जा रही थी। रास्ते में सड़क पर यह अचानक पलट गई और फिर लुढ़कती हुई लगभग 500 मीटर नीचे नदी में जा गिरी। इस हादसे में गाड़ी में सवार अरुण सिंह शोंग गांव, अभिषेक नेगी गांव कल्पा, उपेंद्र सपनी गांव, तनुज खवांगी गांव, समीर गांव बारंग थे, जिनकी हादसे के दौरान मौत हो गई।

सूचना के बाद पुलिस और होम गार्ड के जवानों ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान चलाया। इस बारे में एसपी विवेक चहल ने बताया कि बरामद एक शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के दौरान बोलेरो करीब आधा किलोमीटर नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में मारे गए सभी युवक किन्नौर जिले के रहने वाले थे।

Show More

Related Articles

Back to top button