Himachal PradeshLatest NewsWorld

3 दिवसीय चंबा प्रवास के दौरान गवर्नर SP शुक्ल करेंगे अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले का शुभारंभ

चम्बा (राजेन्द्र ठाकुर). चंबा के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि 23 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले का शुभारंभ राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल करेंगे। राज्यपाल तीन दिन के चंबा दौरे पर हैं। 22 जुलाई को शाम को चंबा पहुंचेंगे और उनका रात्रि ठहराव परिधि गृह में रहेगा।

उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि 23 जुलाई को राज्यपाल सुबह साढ़े 9 बजे श्री लक्ष्मी नारायण जी को मिंजर अर्पित करने के बाद चंबा के ऐतिहासिक चौगान में अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला-2023 का विधिवत शुभारंभ करेंगे। दोपहर बाद 4 बजे राज्यपाल श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में आयोजित होने वाली श्री राम कथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। इसके बाद शाम को चामुंडा माता मंदिर का दौरा करेंगे और मिंजर मेला-2023 की पहली सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। उनका रात्रि ठहराव परिधि गृह चंबा में ही रहेगा।

साथ ही उपायुक्त ने यह भी बताया कि बताया कि 24 जुलाई को राज्यपाल सुबह 8:55 बजे भूरी सिंह संग्रहालय चंबा का दौरा करेंगे। उसके उपरांत 9:40 बजे चंबा चौगान में प्रशासन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ करने के बाद ज़िला प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी करेंगे। राज्यपाल महोदय 12 बजे चंबा से खजियार जाएंगे और दोपहर बाद पठानकोट की ओर रवाना होंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button