Knowledge

TB के खिलाफ चल रही जंग में चंबा का अहम योगदान, सर्वे में कांस्य पदक मिला जिले की टीम को

राजेंद्र ठाकुर/चंबा

हिमाचल प्रदेश के चंबा में शनिवार को राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की विशेष मासिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक से एक सराहनीय बात निकलकर सामने आई कि क्षय रोग से लड़ाई में चंबा की टीम का योगदान सराहनीय रहा है। इसके लिए टीम को कांस्य पदक से नवाजा गया है। समीक्षा बैठक के अध्यक्ष रहे मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. कपिल शर्मा ने इस सराहनीय कार्य के लिए टीम को बधाई दी। इसके बाद बैठक में बहुत से अहम पहलुओं पर चर्चा हुई।

अपने कार्यालय के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में CMO ने कहा, य़ह हर्ष का विषय है कि इस वर्ष सर्वे में जिला चंबा को कांस्य पदक प्राप्त हुआ है। यह सब स्वास्थ्य कर्मचारियों की कड़ी मेहनत का नतीज़ा है। इसके बाद उन्होंने जिले में हर टीबी रोगी के परिणाम में सुधार के लिए टीबी केस अधिसूचना और अन्य संकेतकों की समीक्षा की। उन्होंने हर ब्लॉक में टीबी के मामलों का जल्द पता लगाने, उनके पूर्ण उपचार की निगरानी करने और समय पर जिले में सभी टीबी रोगियों को निश्चय पोषण योजना के तहत भुगतान किए जाने के लिए सभी स्वास्थ्य खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बताया जिले में टी बी के रोगियों के लिए फास्ट ट्रैक कार्ड की सुविधा दी गई है, जिसके अन्तर्गत संभावित टीबी लक्षणों बाले रोगियों के फास्ट ट्रैक कार्ड  बनाए जा रहे हैं। इसके साथ वो अस्पताल में बिना लाइन में लगे सीधे ओपीडी में जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीज़ों की भी टीबी की जांच की जा रही है, ताकि इस भयंकर बीमारी का पता लगाया जा सके और उसे फैलने से रोका जा सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उम्मीद जताई कि भविष्य में स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी और कर्मचारी निष्ठा और कड़ी मेहनत के साथ काम करके जिले को टीबी मुक्त चंबा बनाएंगे।

इस बैठक में विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से नियुक्त प्रदेश क्षय रोग विशेषज्ञ डॉ. शैलजा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जालम सिंह भारद्वाज, जिला टीबी अधिकारी डॉ. हरित पुरी, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश फोतेदार, डॉ. सुभाष ठाकुर, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुराधा, डॉ. पद्मा,  डॉ. विवेक डॉ. ऋषि पुरी और विभिन्न अधिकारियों के साथ एनटीईपी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

Show More

Related Articles

Back to top button