IndiaPunjabViral

वाह री Punjab Police! सिर्फ 5 KG रेत के लिए लगा दिया Illegal Mining का केस

फाजिल्का. ये पुलिस वाले भी बड़े अजीब होते हैं। कभी मोटरसाइकल वाले का सीट बैल्ट का चालान कर देते हैं तो कभी कोई और हैरानीजनक कांड कर बैठते हैं। अब पंजाब के फाजिल्का जिले का एक मामला खूब चर्चा में है। जानकर बड़ी हैरानी होगी कि Illegal Mining में फंसे एक किसान से पुलिस ने सिर्फ 5 किलो रेत, टोकरी, कस्सी और 100 रुपए बरामद किए हैं, जबकि माइनिंग के बड़े-बड़े घाघ डंपरों को ऐसे ही निकाल ले जाते हैं। इसे कहते हैं रस्सी का सांप बना देना।

मामला जलालाबाद थाना सदर का है। इसमें पुलिस के मुताबिक गांव मोहर सिंह वाला का किसान कृष्ण सिंह अपने खेत में रेत की अवैध खड्‌ड चला रहा है। पुलिस ने वहां रेड की तो रेत खोदने के लिए कस्सी, उठाने के लिए टोकरी और 5 किलो रेत बरामद की गई। कृष्ण सिंह की तलाशी लेने पर 100 रुपए कैश भी मिला। इसी के चलते थाना सदर जलालाबाद में कृष्ण सिंह पर अवैध माइनिंग का केस दर्ज किया गया है।

इस बारे में पीड़ित किसान कृष्ण सिंह ने बताया, ‘मेरी जगह ऊंची थी और पड़ोसी की नीचे थी। उसे समतल करवाने के लिए मैंने वहां से मिट्‌टी-रेत उठवा दी। वहां कोई अवैध माइनिंग नहीं कर रहा था। मैं अपने खेत में खड़ा था। मैंने पुलिस को बताया भी, लेकिन बावजूद इसके मुझे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने अपने नंबर बनाने के लिए मुझ पर नाजायज कार्रवाई की है। टोकरी और रेत भी मेरे यहां से कुछ नहीं मिला है।’

उधर, किसान पर कार्रवाई करने वाले ASI सतनाम दास का कहना है कि बेशक कोई ट्रैक्टर-ट्रॉली नहीं मिला, लेकिन जहां पुलिस ने रेड की वहां अवैध माइनिंग हो रही थी। कस्सी और टोकरी को हमने जब्त कर लिया है। जिस 5 किलो रेत बरामदगी की चर्चा है, वह हमने सैंपल के तौर पर कब्जे में ली है।

Show More

Related Articles

Back to top button