Viral

चींटियों के झुंड को मिली Gold Chain, फिर क्या हुआ इस Video में देखें

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो (Video) वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सोने की एक चेन (Gold Chain) को चुराकर ले जाने की घटना कैप्चर हुई है। हालांकि गजब की बात तो यह भी है वीडियो में दिखाई दे रहे चोरों पर कोई आपराधिक मुकद्दमा भी दर्ज नहीं कराया जा सकता। भई ये चोर ही कुछ ऐसी किस्म के हैं। वैसे यह अपने आप में एक बड़ी सीख है। सीख यही है कि एकता में बल है, एकदम पुराने हिंदी गीत ‘साथी हाथ बढ़ाना-साथी रे…’ की तरह।

 

दरअसल बीते दिनों भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह चींटियों का एक झुंड सोने की जंजीर को खींचकर तेजी से एक तरफ आगे बढ़ रहा है। वीडियो को देखकर लग रहा है कि यह किसी चट्टानी इलाके का है। हालांकि यह पता नहीं चल पाया कि चींटियों का झुंड चेन को आखिर कहां तक खींचकर ले गया है।

नंदा ने वीडियो के साथ कैप्शन डाला है कि ये चेन स्मगलर हैं, इन चोरों पर किस तरह का मुकदमा किया जाए? वहीं जैसे ही नंदा ने यह वीडियो पोस्ट किया, दूसरे इंटरनेट यूजर्स भी इस पर सक्रिय हो गए। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया। कई यूजर्स ने इस पर खासी चुटकी ली है। एक ने लिखा कि ऐसा लगता है ये चींटियां चोर हैं और बड़े ही शातिराना तरीके से अपना हाथ साफ करती नजर आ रही हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि इन पर मामला दर्ज करने की आवश्यकता है।

Show More

Related Articles

Back to top button