Himachal PradeshKnowledge

श्री मणिमहेश यात्रियों की सुविधा के लिए उपायुक्त ने किया स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ

चम्बा (राजेन्द्र ठाकुर). हिमाचल प्रदेश के चंबा में पवित्र श्री मणिमहेश यात्रा के बीच बुधवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ हो चुका है। 23 सितंबर तक चलने वाले इस शिविर का शुभारंभ आज उपायुक्त अपूर्व देवगन ने किया। यहां जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सौजन्य से श्री मणिमहेश यात्रियों की सुविधा हेतु चंबा चौगान में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ किया।

जिला उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि इस स्वास्थ्य जांच शिविर में प्राथमिक चिकित्सा उपचार, निशुल्क दवाइयों आदि की सुविधा प्रदान की जाएगी। किसी आपातकालीन परिस्थिति में मरीजों को अस्पताल में भेजने का प्रबंध भी उक्त शिविर के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर 23 सितंबर तक प्रातः 10 बजे से सायं 7 बजे कला मंच चौगान में संचालित रहेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button