दिल्ली NCRवायरल खबरें

दिल्ली में पार्क में खड़ी कार में छिपा बैठा था अजगर; निकालने वाले की हिम्मत तो देखिए

नई दिल्ली: एक वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से फैल रहा है। इस वीडियो में एक 6 फीट लंबा इंडियन रॉक पायथन एक कार के इंजन से छिपा हुआ है। इस अजगर को बाहर निकालने के लिए कार मालिक ने वन विभाग को फोन किया, ताकि उसे सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। वन विभाग के कर्मचारियों की करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस अजगर को कार के इंजन से निकाला गया।

वीडियो दिल्ली के चितरंजन पार्क का बताया जा रहा है। इसमें एक अजगर सांप को काफी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला गया है और वन विभाग को सौंप दिया गया है। कार सीआर पाकर के पास खड़ी थी और सांप गाड़ी के इंजन के पास जाकर बैठ गया, जिसे हटाने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को कार के नीचे जाना पड़ा। लोग लगातार इस पर कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग वन विभाग के काम की सराहना कर रहे हैं तो कुछ इस ड्राइवर की सूझबूझ की। वैसे बड़ी बात इसे निकालने वाले की हिम्मत की है।

<

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Wildlife SOS (@wildlifesos)

>

इस बारे में इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने पोस्ट किया, ”साउथ दिल्ली में एक बड़ा अजगर अचानक एक कार में जाकर छिप गया। कार मालिक ने तुरंत सहायता के लिए वाइल्डलाइफ एसओएस को फोन किया। वन विभाग के अधिकारियों और पुलिस के समन्वय से काम कर रही एक प्रशिक्षित टीम तुरंत मौके पर पहुंची। टीम ने सूझबूझ से उसे बाहर निकाला। वह इंजन के पास जाकर छिप गया। कड़ी मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित बाहर निकाला गया और वन अधिकारियों को सौंप दिया गया।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button