हरियाणा

HNCB की बड़ी कार्रवाई: दो राज्यों का वांछित तस्कर और महिला साढ़े 4 KG अफीम के साथ काबू; सालासर एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे आरोपी

चंडीगढ़. हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HNCB) ने दो राज्यों में वांछित नशा तस्कर को एक महिला सहित गिरफ्तार किया है। इस बारे में पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ब्यूरो की रोहतक यूनिट को जोधपुर से चलकर सालासर, रेवाडी से होती हुई दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन जा रही सालासर एक्सप्रेस में दो तस्करोें के होने की सूचना मिली। इसके बाद यूनिट के इंचार्ज निरीक्षक पवन कुमार और एएसआई संदीप कुमार की टीम ने रेलगाडी के एसी कोच B 4 में बैठे एक आदमी को हिरासत में लिया। आरोपी एक अन्य नाबालिग लड़की के साथ ट्रेन में काले रंग का पिठ्ठू बैग को अपनी गोद में रखे हुए बैठा दिखाई दिया था। तलाशी में बैग से 4 किलो 400 ग्राम अफीम बरामद हुई।

पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम हाप्पुराम पुत्र हमीर राम वासी नाराय़ण कालोनी, जोधपुर राजस्थान का बताया। वहीं, आरोपी के साथ हिरासत में ली गई लड़की ने अपना नाम अनीता (काल्पनिक नाम) वासी आबुरोड राजस्थान बताया। इस बारे में और अधिक जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एचएनसीबी यूनिट रोहतक की एक पुलिस टीम एएसआई संदीप कुमार के नेतृत्व में स्टेशन रेवाड़ी पर मौजूद थे। टीम में में हेड कांस्टेबल विकास, सुखबीर व सिपाही विजय, महिला सिपाही गीता रहे। इस दौरान सालासर एक्सप्रेस में शक के आधार पर दोनों नशा तस्करों से मौके पर राजपत्रित अधिकारी आबकारी व कर अधिकारी नीरज कुमार की मौजूदगी में तलाशी लेने पर 4 किलो 400 ग्राम अफीम बरामद हुआ। दोनों आरोपीयों से पूछताछ पर इनके नाम हाप्पुराम पुत्र हमीर राम, वासी नाराय़ण कालोनी नयापुरा जोधपुर राजस्थान व नाबालिग आरोपी अनीता (काल्पनिक नाम) वासी आबुरोड राजस्थान है। इसके संबंध में राजकीय रेलवे पुलिस स्टेशन गुरूग्राम में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एनसीबी चीफ ओपी सिंह ने राज्य में नशे का व्यापार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाने के निर्देश दे रखे हैं। अगर किसी आम आदमी कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई देता है तो बेफिक्र होकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर नंबर 90508–91508 पर सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम पता पूर्णता गुप्त रखा जाएगा।

उधर, एक अन्य मामले के बारे में पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा एनसीबी की यूनिट्स ने वाल्मीकि बस्ती, अंबाला शहर व नाईट क्लब मार्किट, सैक्टर 5 की पार्किंग पंचकूला में स्नीफर डॉग के साथ तलाशी अभियान किया गया। विदित है कि पिछले माह भी हरियाणा एनसीबी ने विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन के बाहर गेट से 50 किलो 500 ग्राम डोडा चूरा पोस्त की तस्करी करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की थी। इसके अलावा एक अन्य केस में नया बस स्टैंड, करनाल के पास से से 20 किलो 743 ग्राम चूरा पोस्त के साथ एक आरोपी को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की थी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button