टैक्नोलॉजी

काम की खबर; ये कंपनी न सिर्फ आपकी छत पर Solar Panel फ्री में लगाएगी, बल्कि मेंटिनेंस भी मुफ्त में देगी

Free Solar Panel, नई दिल्ली. आज के महंगाई वाले युग में हर कोई दो पैसे की किफायत ढूंढता नजर आ जाता है। सोचिये, अगर इस बीच बिजली का बि बचाने की आपकी जुगत फ्री में पूरी हो जाए तो कैसा हो। अगर सोचकर थोड़ी-बहुत हैरानी हो रही हो तो आपको उसे बेझिझक दूर कर देना चाहिए। एक ऐसी कंपनी है, जो न सिर्फ आपके घर की छत पर सोलर पैनल फ्री में लगाएगी, बल्कि उसकी देखरेख भी एकदम मुफ्त करेगी। इस कंपनी का नाम है RESCO

आइए जानें यह कंपनी कैसे आपकी मदद करेगी…

दरअसल, रिन्यूएबल एनर्जी सर्विस कंपनी RESCO पिछले काफी वक्त से लोगों को इस तकनीक के माध्यम से बिजली उपलब्ध करा रही है। कंपनी के बिजनेस मॉडल का फायदा उठाकर अगर आप अपने घर की छत पर इस कंपनी से सोलर पैनल लगवाते हैं तो कंपनी इस पूरे प्रोजेक्ट को मैनेज करने का जिम्मा उठाती है। इसके दो फायदे होंगे, एक तो आपको भारी-भरकम निवेश नहीं करना पड़ेगा और दूसरा आपके प्रोजेक्ट से पैदा होने वाली बिजली की आपकी जरूरत से ज्यादा मात्रा को RESCO आगे बेच देगी। इससे ऊर्जा का नुकसान भी नहीं होगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Buy Wordpress Hosting