खेती-कारोबार-नौकरीटैक्नोलॉजीताजा खबरेंमहाराष्ट्र-गुजरातस्पाटलाइट

Suicide: 58वें Birthday से ठीक पहले बंद कमरे में मिली मशहूर आर्ट डायरैक्टर नितिन देसाई की Body; खुदकुशी की आ रही वजह सामने

मुंबई. Art Director Nitin Desai Suicide: फिल्म इंडस्ट्री से एक बार फिर गम देने वाली खबर आई है। देवदास, जोधा-अकबर, लगान और सलमान खान की हर बड़ी फिल्म के सैट डिजाइन कर चुके आर्ट डायरैक्टर नितिन देसाई ने आत्महत्या कर ली। 9 अगस्त को 58वां जन्मदिन मनाने से पहले ही नितिन देसाई की डैड बॉडी उनके अपने एनडी स्टूडियो (ND Studio) के ही एक बंद कमरे में फंदे पर लटकी मिली। इस घटना के सामने आने के बाद हिंदी और मराठी फिल्म जगत में शोक का माहौल है, वहीं पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि मौके से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट वगैरह बरामद नहीं हुआ है, लेकिन शुरुआती तौर पर पुलिस इसे आत्महत्या मानकर चल रही है। सूत्रों के हवाले से खबर यह भी आ रही है कि आर्ट डायरैक्टर नितिन देसाई आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे, जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया। यह अलग बात है कि अभी तक इस बात को लेकर पुलिस की तरफ से कोई जानकारी सांझा नहीं की जा रही।

नितिन देसाई ने 1989 में ‘परिंदा’ से एक आर्ट डायरैक्टर के रूप में शुरुआत की थी। फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। ‘परिंदा’ के बाद 1993 में ‘1942: ए लव स्टोरी’, 1995 में खामोशी: द म्यूजिकल, 1998 में प्यार तो होना ही था, 1999 में हम दिल दे चुके सनम, 2000 में मिशन कश्मीर, राजू चाचा, 2002 में देवदास, 2003 में मुन्नाभाई एम.बी.बी.एस., 2008 में दोस्ताना, 2010 में वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई के लिए काम किया। 2019 में ‘पानीपत’ तो फिर एक आर्ट डायरैक्टर के रूप में उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म 2020 में बनी पौरशपुर थी। इसमें उन्हें प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में श्रेय दिया गया था।

नितिन देसाई को चार बार बैस्ट आर्ट डायरेक्शन का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है। इनमें साल 1999 में उन्हें डॉ. म्बेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार भी शामिल है। इसके साथ ही उन्हें ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘लगान’ और ‘देवदास’ के लिए सम्मानित किया गया था। साल 2003 में उन्होंने एनडी स्टूडियो की स्थापना की थी, जो करीब 43 एकड़ में फैला हुआ है। इसी स्टूडियो में भारत का पहला थीम पार्क भी बना हुआ है, एक बड़ी खासियत यह भी है कि सलमान खान की हर बड़ी फिल्म जैसे वांटेड, बॉडी गार्ड, प्रेम रतन धन पायो, किक, सब एनडी स्टूडियो शूट हुई हैं। एक इंटरव्यू में नीतिन ने बताया था कि सलमान को नेचर के करीब रहकर शूट करना बहुत अच्छा लगता है, इसलिए वह इसी स्टूडियो को चुनते हैं। इतना ही नहीं, कई साल तक स्टूडियो सलमान खान के शो बिग बॉस का घर भी रहा। अब इतने बड़े आर्ट डायरैक्टर की मौत की खबर ने सबको अंदर तक हिला दिया।

सूत्रों की मानें तो देसाई मंगलवार रात 10 बजे अपने कमरे में गए थे। बुधवार सुबह काफी देर तक बाहर नहीं आए। उनके बॉडी गार्ड और दूसरे लोगों ने दरवाजा खटखटाया। खिड़की से देखा गया तो देसाई का शव पंखे से लटका हुआ था। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने अब तक 10 लोगों का बयान दर्ज किया है। रायगढ़ के एसपी सोमनाथ घरगे ने बताया कि बुधवार सुबह मुंबई के नजदीक करजत में स्थित नितिन देसाई के एनडी स्टूडियो में एक बंद कमरे में उनकी (नितिन देसाई की) लाश फांसी पर लटकी हुआ पाई गई। फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट आदि नहीं मिला है और न ही कोई पुख्ता जानकारी सामने आई है। पुलिस हर पहलू पर काम कर रही है।

दूसरी ओर दावा किया गया है कि मशहूर आर्ट डायरैक्टर नितिन देसाई का स्टूडियो ठीक से नहीं चल रहा था। वह आर्थिक संकट में थे। MLA महेश बाल्दी ने कहा कि एक-डेढ़ महीने पहले एक मुलाकात में देसाई ने रुपयों की वजह से वह (आर्ट डायरैक्टर नितिन देसाई) आर्थिक विवंचना में होने की बात बताई थी। बुधवार सुबह 4 बजे के करीब इतनी बड़ी घटना सामने आ गई। करीब 8 बजे वहां के प्रमुख कार्यकर्ता ने फोन पर इस बारे में जानकारी दी। नितिन देसाई ने लोकल लोगों को काम दिया था, तभी हमें पता चला कि वह आर्थिक विवंचना में हैं। इसके अलावा आत्महत्या का कोई और कारण अभी दिख नहीं रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Buy Wordpress Hosting